Advertisement

हैक हुआ MC Stan का YouTube चैनल, 9.7 मिलियन फॉलोअर्स को लगा झटका

बिग बॉस 16 विजेता और पॉपुलर रैपर MC Stan का 9.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाला YouTube चैनल हैक हो गया है. जानिए रैपर ने क्या कहा और चैनल की वापसी को लेकर क्या है ताज़ा अपडेट.

01 Jun, 2025
( Updated: 01 Jun, 2025
05:51 PM )
हैक हुआ MC Stan का YouTube चैनल, 9.7 मिलियन फॉलोअर्स को लगा झटका

बिग बॉस 16 के विनर और इंडिया के सबसे पॉपुलर रैपर्स में शुमार MC Stan एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई नया म्यूजिक वीडियो या विवाद नहीं, बल्कि एक साइबर अटैक है जिसने उनके करोड़ों फैंस को चौंका दिया है.

अचानक गायब हुआ यूट्यूब चैनल

MC Stan अपने YouTube चैनल के जरिए ना सिर्फ रैप सॉन्ग्स, बल्कि ब्लॉग्स और परफॉर्मेंस वीडियो के जरिए भी फैंस से जुड़े रहते थे. लेकिन हाल ही में फैंस ने नोटिस किया कि उनका चैनल गायब हो गया है. चैनल पर न कोई वीडियो दिख रहा था और न ही प्रोफाइल ऐक्सेस हो पा रही थी. सोशल मीडिया पर तुरंत हलचल मच गई और लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि कहीं चैनल डिलीट तो नहीं हो गया.

MC Stan ने खुद किया खुलासा

फैंस की बढ़ती चिंता को देखते हुए MC Stan ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आकर इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने बताया:
“कट्टर फैम, मेरा यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. ये काफी निराशाजनक है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. YouTube India इस पर काम कर रहा है और हम जल्द ही चैनल को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं. आप सबके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.”

उनके इस बयान से फैंस को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन सभी की निगाहें अब चैनल की वापसी पर टिकी हैं.

फैंस का सपोर्ट बना ताकत

चैनल हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर #MCStan ट्रेंड करने लगा. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस ने जमकर सपोर्ट दिखाया. कई लोगों ने YouTube India को टैग कर चैनल वापसी की मांग भी की.यही MC Stan की सबसे बड़ी ताकत है उनका कट्टर फैनबेस.

निजी जिंदगी में भी रहे चर्चाओं में

MC Stan का निजी जीवन भी हमेशा सुर्खियों में रहा है. कुछ समय पहले उनका अपनी गर्लफ्रेंड बूबा (अनम शेख) से ब्रेकअप हुआ था, जिसे लेकर कई क्रिप्टिक पोस्ट्स भी सामने आए. उस वक्त भी फैंस उनकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित दिखे थे.हालांकि इस बार मामला काम से जुड़ा है, लेकिन फिर भी काफी गंभीर है.

चैनल की वापसी की उम्मीद

MC Stan ने साफ कर दिया है कि YouTube की टीम इस मामले को गंभीरता से ले रही है. उम्मीद की जा रही है कि उनका चैनल जल्द ही रिकवर हो जाएगा और पहले से भी ज्यादा दमदार वापसी करेगा.

यह भी पढ़ें

क्या आगे आने वाला है कुछ नया?

MC Stan के फैंस को न सिर्फ चैनल की वापसी का इंतजार है, बल्कि वो उनके नए रैप ट्रैक्स के लिए भी उत्साहित हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मुश्किल घड़ी के बाद वो किस तरह से अपनी डिजिटल प्रेजेंस को और मजबूत करते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें