मलयामल डायरेक्टर खालिद रहमान और अशरफ हमजा समेत तीन लोग हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ्तार!

कोच्चि में देरी रात की छापेमारी में मलायलम इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर ख़ालिद रहमान, अशरफ़ हमजा और उनके दोस्त शालीन मोहम्मद को हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ़्तार किया गया है.

मलयामल डायरेक्टर खालिद रहमान और अशरफ हमजा समेत तीन लोग हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ्तार!
बॉलीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री अक्सर ही ड्रग्स मामले को लेकर कोई ना कोई ख़बर सामने आती ही रहती है. वहीं अब मलयालम इंडस्ट्री को ज़ोर का झटका लगा है. 


पुलिस ने छापेमारी कर किया गिरफ़्तार!

कोच्चि में देरी रात की छापेमारी में मलायलम इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर ख़ालिद रहमान, अशरफ़ हमजा और उनके दोस्त शालीन मोहम्मद को हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ़्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये ऑपरेशन रविवार यानि 27 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 2 बजे कोच्चि के गोसरी ब्रिज के पास एक फ्लैट में किया गया था. 

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने मौके से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया. तीनों को गिरफ़्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें थाने   से ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. 

मामले की जांच कर रही पुलिस!

बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फ़िलहाल सभी की नजरें इस पर हैं कि मामला कैसे आगे बढ़ता है. बताया जा रहा है कि फ्लैट जाने माने सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर का है

ख़ालिद रहमान का वर्क फ्रंट!

बता दें कि ख़ालिद रहमान मलयालम इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर हैं. 10 अप्रेल को ही उनकी फिल्म अलप्पुझा जिमखाना रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार रिस्पांस मिला था. ख़ालिद रहमान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 56 करोड़ का कारोबार किया है, जो की साल 2025 की अब तक तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. 

ख़ालिद रहमान ने कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है, साल 2022 में उनकी फिल्म थल्लूमाला रिलीज़ हुई थी. जिसके राइटर अशरफ हमजा थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई थी. इसके अलावा साल 2020 में उनकी फिल्म लव रिलीज़ हुई थी. वहीं 2019 में Unda और साल 2016 में Anuraga karikkin vellam बनाई थी. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें