मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको और उनके परिवार का हुआ एक्सीडेंट, मौके पर ही पिता का निधन

मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको और उनके परिवार का भीषण एक्सीडेंट हो गया है. इस सड़क हादसे में एक्टर के पिता की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में उनकी मां और भाई भी गंभीर रूप से घायल हैं.

मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको और उनके परिवार का हुआ एक्सीडेंट, मौके पर ही पिता का निधन

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता शाइन टॉम चाको एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. इस हादसे में जहां उनके पिता सिबी चाको की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अभिनेता खुद और उनके परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

कैसे हुआ हादसा?

ये घटना तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के पलाकोट्टई इलाके में घटी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता शाइन टॉम चाको अपने माता-पिता और भाई के साथ यात्रा कर रहे थे जब उनकी कार की एक लॉरी से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धर्मपुरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाइन टॉम चाको को हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनकी मां और भाई भी गंभीर रूप से घायल हैं. तीनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इस दुर्घटना में अभिनेता के पिता सिबी चाको ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर अभिनेता के प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के साथियों ने गहरा शोक व्यक्त किया. उनके स्वास्थ्य की कामना करते हुए कई सितारों और प्रशंसकों ने संदेश साझा किए हैं.

शाइन टॉम चाको का करियर

शाइन टॉम चाको मलयालम सिनेमा का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘जिगरठंडा’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन कोच्चि’, ‘वेल्लेपम’ और ‘गुड बैड अग्ली’ जैसी फिल्में शामिल हैं. अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले शाइन ने साउथ इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है.

यह भी पढ़ें

फिलहाल शाइन और उनके परिवार की हालत पर अस्पताल से नियमित अपडेट मिल रहे हैं. हम ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें