महाशिवरात्रि: Adah ने सुनाया शिव तांडव स्तोत्र, भक्ति में लीन दिखीं Actress

शेयर किए गए वीडियो में वह ‘शिव तांडव स्त्रोत’ प्रस्तुत करती नजर आईं। अदा ने स्त्रोत को अपनी आवाज दी है।अदा शर्मा शिव भक्त हैं और यह कोई पहली बार नहीं है, जब वह भगवान शिव से संबंधित कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में महाशिवरात्रि की तैयारी से संबंधित एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह महाशिवरात्रि के लिए अपनी मां से महेश्वर सूत्र सीखती और उसका अभ्यास करती नजर आईं।

महाशिवरात्रि: Adah ने सुनाया शिव तांडव स्तोत्र, भक्ति में लीन दिखीं Actress
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की भगवान शिव में विशेष आस्था है। महाशिवरात्रि के अवसर पर अदा ने प्रशंसकों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शिव तांडव स्तोत्र सुना रही हैं।  


अदा शर्मा ने  सुनाया शिव तांडव स्तोत्र ।  

इंस्टाग्राम पर महाशिवरात्रि के अवसर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अदा ने खास अंदाज में शिव भक्तों और प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं। अदा शर्मा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।”



शेयर किए गए वीडियो में वह ‘शिव तांडव स्त्रोत’ प्रस्तुत करती नजर आईं। अदा ने स्त्रोत को अपनी आवाज दी है।अदा शर्मा शिव भक्त हैं और यह कोई पहली बार नहीं है, जब वह भगवान शिव से संबंधित कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में महाशिवरात्रि की तैयारी से संबंधित एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह महाशिवरात्रि के लिए अपनी मां से महेश्वर सूत्र सीखती और उसका अभ्यास करती नजर आईं।


अदा ने प्राचीन मंत्र सीखने के लिए फैंस को किया आमंत्रित !

वीडियो में अदा अपने फॉलोअर्स को प्राचीन मंत्र सीखने के लिए आमंत्रित करती नजर आई थीं। मां के साथ वीडियो शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा, “महाशिवरात्रि के लिए आप भी मेरे साथ सीखो महेश्वर सूत्र। अपनी बुद्धि को तेज करो और फोकस और एकाग्रता बढ़ाओ।”


अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया कि ये मंत्र भगवान शिव के डमरू की 14 ध्वनियां हैं, जो ऋषि पाणिनि ने तब सुनी थीं, जब वे भगवान शिव को आनंद तांडव करते हुए देख रहे थे।

महेश्वर सूत्र 14 छंदों का एक संग्रह है, जो संस्कृत वर्णमाला की संरचना करता है। इन सूत्रों को शिव सूत्र, प्रत्याहार और वर्ण संयम भी कहा जाता है। इस गहन मंत्र के बारे में कहा जाता है कि यह ध्यान और एकाग्रता को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति का मन दिव्य ऊर्जा के साथ जुड़ जाता है।


अदा शर्मा का वर्क फ़्रंट ! 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा जल्द ही महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह के साथ नजर आएंगी। फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


Input Source - IANS 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें