Advertisement

Laughter Chef 2: एल्विश यादव पर जैस्मिन भसीन का तंज, फैंस ने लगाई क्लास

कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ 2' में जैस्मिन भसीन और एल्विश यादव के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल हो गया है. फैंस ने जैस्मिन के बर्ताव को लेकर उठाए सवाल. पढ़ें पूरी खबर.

Laughter Chef 2: एल्विश यादव पर जैस्मिन भसीन का तंज, फैंस ने लगाई क्लास
कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और एंटरटेनमेंट का तड़का लग रहा है. शो को एक्सटेंशन मिलने के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक अब चर्चा का विषय बन चुकी है. हाल ही में शो में हुई जैस्मिन भसीन की एंट्री भी इसी वजह से सुर्खियों में है.

जैस्मिन और एल्विश के बीच तीखी तकरार

शो के नए प्रोमो वीडियो में जैस्मिन भसीन और एल्विश यादव के बीच एक दिलचस्प लेकिन तीखी बातचीत देखने को मिली. वीडियो में जैस्मिन, एल्विश की थकावट पर तंज कसते हुए कहती हैं,
“तू तो सुबह-सुबह की फ्लाइट लेकर आता होगा, नींद पूरी नहीं होती होगी... शो छोड़ दे, किसी काबिल को मौका दे।”
एल्विश यादव भी मुस्कराते हुए जवाब देते हैं,
“मैं सोता कहां हूं, तभी तो काला चश्मा पहन रखा है।”
ये मजाकिया बातचीत हालांकि हंसी-मजाक की तरह शुरू हुई थी, लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस का कारण बन गई है।

सोशल मीडिया पर जैस्मिन को मिला करारा जवाब

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, ट्रोल्स ने जैस्मिन को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.कई फैंस ने इस बात को एल्विश के प्रति अपमानजनक बताया.
एक यूजर ने कमेंट किया –
"किसी को थका हुआ देखकर ताना मारना सही नहीं है। एल्विश मेहनत करता है, शो में अच्छा प्रदर्शन दे रहा है।"
दूसरे ने लिखा –“आप खुद को बेहतर दिखाने के लिए किसी और को नीचे मत गिराइए।”

शेफ हरपाल ने दी सफाई

वीडियो में मौजूद शो के जज शेफ हरपाल सिंह भी मजाक में कहते हैं कि एल्विश उनके साथ सुबह ही दिल्ली जाता है, जिससे ये साफ हो जाता है कि एल्विश कितनी मेहनत कर रहा है. फैंस ने भी इस बात की सराहना की और एल्विश को सपोर्ट करते हुए लिखा कि वो लगातार काम और ट्रैवल के बीच बैलेंस बना रहा है.

बता दें एल्विश यादव के फैंस ने इस पूरे मामले पर जमकर प्रतिक्रिया दी है. वो न केवल जैस्मिन को खरी-खोटी सुना रहे हैं, बल्कि एल्विश को "फाइटर बॉय", "रियल ग्राइंडर" और "इंस्पिरेशन" जैसे टैग भी दे रहे हैं.

क्या शो की टीआरपी बढ़ाने का तरीका है ये नोकझोंक?
'लाफ्टर शेफ 2' की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कुछ लोग मानते हैं कि ये सब शायद शो को टीआरपी चार्ट पर बनाए रखने का तरीका हो सकता है. कंट्रोवर्सी, मस्ती और सेलेब्स की टसल – ये सब रियलिटी शोज़ का हिस्सा होते हैं. लेकिन दर्शक जब किसी फेवरेट स्टार से जुड़ जाते हैं, तो ये मजाक भारी पड़ सकता है.

जैस्मिन भसीन और एल्विश यादव की ये नोकझोंक शो में नया एंगल जरूर लेकर आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसपर रिएक्शन मिला-जुला रहा। जहां कुछ लोग इसे मस्ती मान रहे हैं, वहीं ज्यादातर फैंस इसे एल्विश के लिए अपमानजनक मान रहे हैं। अब देखना ये है कि आने वाले एपिसोड्स में क्या जैस्मिन और एल्विश के बीच रिश्ते बेहतर होंगे या टकराव और बढ़ेगा?

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें