Laapataa Ladies की हुई Oscars में Entry तो Actor Sparsh Srivastav की मां हुईं Emotional !
लापता लेडीज़ ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हो गई है। हाल ही में फ़िल्म फेडरेशन ने इसका ऐलान किया है कि ऑस्कर अवार्ड में जियो स्टूडियो और आमिर खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बने फ़िल्म लापता लेडीज़ देश को Represent करेगी।इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही आमिर खान के फैंस और फ़िल्म लापता लेडीज़ के चाहने वालें ख़ुशी से झूम उठे हैं।बताया जा रहा है की फ़िल्म फेडरेशन के पास इस बार 29 फ़िल्मों की लिस्ट आई थी। लेकिन देसी कहानी लापता लेडीज़ भाजी मारने में कामयाब हुई है।वहीं अब फ़िल्म के एक्टर Sparsh Srivastav और उनकी माँ ने भी इस ख़बर पर रिएक्ट किया है।
26 Sep 2024
(
Updated:
09 Dec 2025
04:53 AM
)
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें