Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी शो के लिए वसूल रहीं इतनी तगड़ी फीस, जानकर उड़ेंगे होश!

सुनने में आ रहा है कि स्मृति ईरानी शो के दूसरे सीजन के लिए मोटी रकम चार्ज कर रही हैं. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ स्मृति ईरानी को अपने आइक़ॉनिक रोल तुलसी के लिए काफी बड़ा अमाउंट मिल रहा है, शो कि शूटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी शो के लिए वसूल रहीं इतनी तगड़ी फीस, जानकर उड़ेंगे होश!

टीवी की क्वीन एकता कपूर, अपने आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को एक नए अंदाज और नई कहानी के साथ फिर से लॉन्च करने जा रही हैं. ये शो अब रीबूट फॉर्मेट में वापस आ रहा है और इस बार भी दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

लंबे इंतजार के बाद स्मृति ईरानी एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार "तुलसी" के रूप में पर्दे पर लौटने जा रही हैं. इस बार की कहानी सिर्फ तुलसी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उनका परिवार और खासकर तुलसी के बच्चे इस सीजन की मुख्य कहानी होंगे.

शो के लिए स्मृति ईरानी वसूल रहीं बड़ी रकम!

वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि स्मृति ईरानी शो के दूसरे सीजन के लिए मोटी रकम चार्ज कर रही हैं. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ स्मृति ईरानी अपने आइक़ॉनिक रोल तुलसी के लिए 14 लाख रूपए फ़ीस के तौर पर चार्ज कर रही हैं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक एपिसोड के 14 लाख रूपए लेने वाली हैं. इसी के साथ वो सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाली टीवी एक्ट्रेस भी बन गई हैं. 

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही शूटिंग!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग सख्त सुरक्षा के बीच हो रही है. स्मृति ईरानी ने Z+ सिक्योरिटी के बीच शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक सेट पर सभी के फ़ोन टेप किए जा रहे है. ताकि कोई जानकारी लीक ना हो सकें. स्मृति ईरानी के अलावा सिर्फ एकता कपूर और अमर उपाध्याय को ही सेट पर फ़ोन इस्तेमाल करने कि इजाज़त है. 

शो में होंगे नई पीढ़ी के लीड एक्टर्स!

इस रीबूट में नई पीढ़ी को भी प्रमुखता दी जा रही है. 'भाग्य लक्ष्मी' फेम रोहित सुचांति को लीड रोल के लिए चुना गया है. उनके साथ तनीषा मेहता शो में नई लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी. इन दोनों की फ्रेश जोड़ी, पुराने दर्शकों को नई कहानी से जोड़ने का काम करेगी.

एकता कपूर इस बार शो को एक लिमिटेड एपिसोड सीरीज के तौर पर ला रही हैं, जिससे हर एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. फैमिली ड्रामा, रिश्तों की पेचीदगियां और इमोशनल करंट सब कुछ एक परफेक्ट बैलेंस के साथ पेश किया जाएगा.

इस दिन टीवी पर दस्तक देगा शो!

माना जा रहा है कि ये रीबूट सिर्फ टेलीविजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इसकी स्ट्रीमिंग हो सकती है. ये कदम नई जनरेशन के व्यूअर्स को जोड़ने के लिए बेहद अहम होगा. बताया जा रहा है कि 3 जुलाई 2025 को रात 10:30 बजे से स्टार प्लस पर इस शो onair किया जाएगा.  दिलचस्प बात ये है कि इस शो का पहला एपिसोड भी 25 साल पहले, 2000 में, इसी तारीख को on air हुआ था. खबरों की मानें तो ये शो जून में शो का प्रोमो लॉन्च किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें

बता दें ’क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक इमोशन था और अब एक बार फिर ये शो नए रंग, नई कहानी और दमदार कास्ट के साथ घर-घर में दस्तक देने को तैयार है. तुलसी की वापसी और नई लव स्टोरी को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. तो क्या आप तैयार हैं टीवी के इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के गवाह बनने के लिए?

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें