'कुंडली भाग्य' स्टार श्रद्धा आर्या ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी

टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, जिससे उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्रद्धा और उनके पति ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया और सभी से आशीर्वाद की अपील की।

Author
03 Dec 2024
( Updated: 10 Dec 2025
11:39 PM )
'कुंडली भाग्य' स्टार श्रद्धा आर्या ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या के घर डबल खुशियां आई हैं। ‘कुंडली भाग्य’ फेम अभिनेत्री ने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर आर्या ने फैंस को खुशखबरी दी। ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "दो छोटी खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। हमारा दिल खुशियों से भर गया है।" 

इसके साथ अभिनेत्री ने दो बच्चों का आशीर्वाद, बेबी गर्ल, बेबी बॉय लिखा। शॉर्ट वीडियो में अभिनेत्री अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए प्यार से दुलारती नजर आ रही हैं, उनके आप-पास ढेर सारे गुब्बारे दिखाई दिए और उस पर बच्चों की बर्थ डेट 29 नवंबर 2024 लिखा हुआ है।


श्रद्धा आर्या ने दूरदर्शन के 'इंडियाज बेस्ट सिने स्टार्स की खोज' से करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह हॉरर 'श्श्श्श, फिर कोई है भूत बंगला', 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'अमृत मंथन', 'जुनून : ऐसी नफरत तो कैसा इश्क', 'ड्रीम गर्ल', 'कसम तेरे प्यार की' में काम किया। इसके साथ ही अभिनेत्री ने 'मजाक मजाक में' को होस्ट किया।

श्रद्धा को वास्तव में पहचान जी पर प्रसारित 'कुंडली भाग्य' से मिली और वह घर-घर में लोकप्रिय हो गईं। शो में उनके किरदार का नाम 'प्रीता करन लूथरा' रहता है। श्रद्धा आर्या 'एंटरटेनमेंट की रात', 'नच बलिए 9' के साथ रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी : खतरा खतरा खतरा' में भी भाग ले चुकी हैं। टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 21 नवंबर 2021 में शादी रचाई थी। श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई थी। श्रद्धा ने प्रग्नेंसी की वजह से शो 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया था।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था और शो के साथ अपने लगाव के बारे में भी बातें की थी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें