Kubera Movie Review: धनुष के मास्टरस्ट्रोक के आगे सबका माइंड गेम हुआ फेल, सस्पेंस से भरी है फिल्म

साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म कुबेर थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. अगर आप भी ये फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले रिव्यू जान लें.

Kubera Movie Review: धनुष के मास्टरस्ट्रोक के आगे सबका माइंड गेम हुआ फेल, सस्पेंस से भरी है फिल्म

कुबेर मूवी रिव्यू
कास्ट: धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन 
डायरेक्शन: शेखर कम्मुला 
रेटिंग्स: 3 स्टार्स 

धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की फिल्म कुबेर का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था, लेकिन अब लोगों का ये इंतज़ार खत्म हो गया है. फिल्म फाइनली थियेटर्स पर दस्तक दे चुकी है. जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी से दर्शकों में इस फिल्म को देखने क्रेज़ बढ़ गया था. कुछ दिनों पहले धनुष और रश्मिका की फ़ोटोज़ वायरल हुईं थी. जिसमें दोनों कुढ़े के ढेर में इस फिल्म की शूटिंग करते दिखाई दिए थे. 

फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को इंतज़ार रहता है, उसके रिव्यू का, दर्शकों को ये जानने की उत्सुकता रहती है कि फिल्म को कैसा रिस्पांस मिला है, अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं जो पहले जानें ले कि इस फिल्म को कैसे रिव्यू मिले हैं और दर्शकों ने खुले दिल से अपनाया है या नहीं. 

क्या है फिल्म कुबेर की कहानी?
फिल्म  कुबेर में प्यार, पैसा, पॉवर और पॉलिटिक्स से सजी कहानी देखने को मिली है. ये एक क्राइम ड्रामा है जिसमें एक शख्स की स्टोरी दिखाई गई है, जो भीख मांगने से अपनी जिंदगी की शुरुआत करता है और फिर धीरे-धीरे बदल देता है. नागार्जुन अक्किनेनी फिल्म में सीबीआई अधिकारी दीपक का किरदार निभाया है. जबकि रश्मिका मंदाना, समीरा का रोल प्ले कर रही है. एक आम आदमी यानि धनुष  मुंबई की धारावी झुग्गियों से आने वाला कैसे माफिया नेता बन जाता है, और ये कैसे बड़े बड़े नेताओं की नाक में दम करता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. 

क्या देखने लायक़ है फिल्म कुबेर?
फिल्म की कहानी काफी अच्छी है, इसका फर्स्ट हॉफ काफी बेहतरीन है, जो आपको कुर्सी से बांधे रखता है, हालांकि फिल्म का सेकंड हॉफ थोड़ा स्लो है, इतना ही नहीं फिल्म काफी लंबी भी लगती है. फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी जबरदस्त है और इसकी सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है. फिल्म का  बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है. फिल्म का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट इसका सेकंड हॉफ है, लेकिन धनुष के एंट्री सीक्वेंस से लेकर क्लाइमेक्स तक फिल्म को देखने की लालसा को खत्म होने नहीं थे. 

एक्टिंग 
धनुष ने अपने करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. भिखारी के रोल में उन्होंने ऐसी शानदार एक्टिंग की है,जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. धनुष के किरदार को फिल्म के डायरेक्टर शेखर कम्मुला ने जिस तरह से  दर्शकों के सामने पेश किया है, उससे दर्शक इंप्रेस हुए हैं, धनुष ने  अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिया है, जो इस फिल्म का सबसे बड़ा पल्स पॉइंट है. 

नागार्जुन ने फिल्म में दीपक की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत लिया है, अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने सबको हैरान कर दिया है. वहीं  रश्मिका को भी बहुत अच्छा किरदार मिला और उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार के साथ न्याय किया है. फिल्म में इन तीनों के अलावा लीप ताहिल, सयाजी शिंदे, दिव्या डेकाटे, हरीह पेराडी, जिम सर्भ जैसे स्टार्स ने भी शानदार काम किया है. 

यह भी पढ़ें

डायरेक्शन
बताते चलें की फिल्म कुबेर का  डायरेक्शन शेखर कम्मुला ने किया है, उनके डायरेक्शन की भी खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने धनुष को इतने अच्छे तरीके से बढ़े पर्दे पर पेश किया है. हालांकि फिल्म में कुछ छोटी मोटी खामियां भी हैं , जिनपर सुधार किया जा सकता था, फिल्म थोड़ी लंबी थी, उसे एडिट किया जा सकता था. इस फिल्म को सुरेश नारंग और पुष्कर राम मोहन राव ने प्रोड्यूस किया है.  120 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म तेलुगु और तमिल के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुई है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें