Advertisement

King Vs Love & War Big Clash: रणबीर कपूर - शाहरुख के बीच ईद पर होगी सबसे बड़ी टक्कर !

20 मार्च 2026 को यानि ईद के मौके पर दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, जहां एक तरफ़ रणबीर आलिया और विक्की कौशल लव एंड वॉर लेकर आने वाले हैं, तो वहीं दूसरी तरफ़ शाहरुख, अभिषेक बच्चन और सुहाना की फ़िल्म किंग रिलीज़ होने वाली है|दोनों ही फ़िल्में बिग बजट हैं और दर्शकों के बीच दोनों ही फ़िल्मों के लेकर गजब का बज बना हुआ है| बॉलीवुड के इस सबसे बड़े क्लैश पर हर कोई अपनी नजर गड़ाए बैठा है ।

King Vs Love & War Big Clash: रणबीर कपूर - शाहरुख के बीच ईद पर होगी सबसे बड़ी टक्कर !
बॉलीवुड में इनदिनों  फ़िल्मों के बीच clash बुरा साबित हो रहा है, साल 2023 में गदर 2 और omg 2 के बीच क्लैश हुआ था, जिससे दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा था।वहीं साल 2023 में ही  Animal और सैम बहादूर के बीच भी टक्कर हुई थी, लेकिन यहां भी एक फिल्म को नुकसान और दूसरी फिल्म को फायदा हुआ था|

वहीं पिछले साल दीवाली पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी । जिसमें कार्तिक की फिल् को बॉक्स ऑफिस पप ज्यादा फायदा मिला था । ऐसे में अब बड़े फिल्म मेकर्स  बॉक्स ऑफिस क्लैश को टालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन  कुछ फिल्में ऐसी हैं इनके बीच अभी भी जोरदार टक्कर होने वाली है| 


शाहरुख - रणबीर के बीच ज़ोरदार टक्कर !

20 मार्च 2026 को यानि ईद के मौके  पर दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, जहां एक तरफ़ रणबीर आलिया और विक्की कौशल लव एंड वॉर लेकर आने वाले हैं, तो वहीं दूसरी तरफ़ शाहरुख, अभिषेक बच्चन और सुहाना की फ़िल्म किंग रिलीज़ होने वाली है|दोनों ही फ़िल्में बिग बजट हैं और दर्शकों के बीच दोनों ही फ़िल्मों के लेकर गजब का बज बना हुआ है| बॉलीवुड के इस सबसे बड़े क्लैश पर हर कोई अपनी नजर गड़ाए बैठा है,क्योंकि अगर ये दोनों ही फिल्में आपस में टकराई तो इससे बॉक्स ऑफ़िस को तगड़ा नुक़सान छेलना पड़ सकता है। दोनों ही फिल्मों की कमाई पर भी बुरा असर पड़ सकता है। 


धमाकेदार होगी लव एंड वॉर !

सबसे पहले बात करते हैं लव एंड वार की इस फिल्म को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बना रहे हैं। जो अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब भंसाली रणबीर कपूर , आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ लव Triangle लेकर आने वाले हैं। बताया जा रहा है की भंसाली की ये फिल्म musical ड्रामा होने वाली है।

बताया जा रहा है की ये फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। फिल्म में रणबीर और विक्की कौशल दो आर्मी अधिकारयों के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में दोनों का आलिया भट्ट के साथ लव ट्रॉयएंगल दिखाया जाएगा । मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की नेटफ्लिक्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही 130 करोड़ में इसके डिजिटल राइट्स ख़रीद लिए हैं। इस व़ॉर ड्रामा फिल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

 
ऐसी होगी शाहरुख की फिल्म किंग !

अब बात करते हैं फिल्म किंग की तो ये एक्शन फिल्म होने वाली है। शाहरुख खान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की शाहरुख़ की फिल्म किंग  हॉलीवुड फिल्म "लियोन: द प्रोफेशनल" से प्रेरित है।इस फिल्म में शाहरुख के साथ साथ सुहाना खान अहम रोल में नज़र आएंगी । जो इस फिल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर पहली बार नज़र आएंगी। यह फिल्म एक पिता-पुत्री की जोड़ी के बारे में है जो चुनौतियों से पार पाने के लिए एक-दूसरे को प्रशिक्षण देते हैं।

इस फिल्म के ज़रिए शाहरुख और सुहाना पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। वहीं फ़िल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नज़र आएँगे। शाहरूख की किंग को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं। जो की इससे पहले शाहरुख खान के साथ पठान नाम की फिल्म बना चुके हैं। बताया जा रहा है की ये फ़िल्म भी 2026 में 20 मार्च को ईद  पर रिलीज़ होगी । 

बॉक्स ऑफ़िस पर किसका बजेगा डंका ?
बता दें कि शाहरुख vs रणबीर कपूर को देखने के लिए फैंस बेताब हैं,दोनों ही एक्टर्स का बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िलहाल काफी दबदबा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है की ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी टक्कर होने वाली है। इस साल ईद पर सलमान खान ग़दर काटने आए हैं।

वहीं साल 2026 की ईद पर शाहरुख और रणबीर कपूर के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही फिल्में बिग बजट हैं। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर शाहरूख और रणबीर में से किसी डंका बजता है। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें