Advertisement

इस सुपरस्टार ने गया में किया मां का पिंडदान, विष्णुपद-काशी विश्वनाथ मंदिर के भी किए दर्शन

साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. उन्हें बिहार के गयाजी में अपनी मां का पिंडदान करते हुए देखा गया, और उन्होंने अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ और विष्णुपद मंदिर में दर्शन भी किए. इस मौके पर एक्टर काफी भावुक नजर आए.

इस सुपरस्टार ने गया में किया मां का पिंडदान, विष्णुपद-काशी विश्वनाथ मंदिर के भी किए दर्शन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर किच्चा सुदीप अपनी फिल्मों के अलावा भाषा विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे थे. एक्टर को हमेशा कई तरह के मुद्दों पर राय देते हुए देखा गया है. 

गया में किया मां का पिंडदान

अब सुदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. उन्हें बिहार के गयाजी में अपनी मां का पिंडदान करते हुए देखा गया, और उन्होंने अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ और विष्णुपद मंदिर में दर्शन भी किए. इस मौके पर एक्टर काफी भावुक नजर आए.

परिवार के साथ गया पहुंचे किच्चा सुदीप

एक्टर किच्चा सुदीप ने गयाजी में अपनी मां का पिंडदान किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी, भांजा और परिवार के बाकी लोग भी दिखे. सुदीप ने मां को एक साल पहले खोया था और वो उनकी आत्मा की शांति के लिए काफी समय से गयाजी आने की कोशिश कर रहे थे. 

मीडिया के सामने भावुक नज़र आए सुदीप 

मीडिया के साथ बातचीत में सुदीप काफी भावुक दिखे और उन्होंने बताया कि वो अपनी मां के बहुत करीब थे और उनके जाने के बाद हर पल और दिन बस गुजर रहा है. उन्होंने कहा, "मेरे गुरुजनों ने बताया कि गयाजी में पिंडदान करने से मृत आत्मा को मोक्ष मिलता है. इसलिए यहां आया हूं.”

बिहार में शूटिंग करने की जताई इच्छा 

गयाजी में राय बहादुर गोपाल लाल बारीक के वंशज तीर्थ पुरोहित परिवार ने सुदीप को विधि-विधान के साथ पूजा कराई. बिहार में फिल्में बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सुदीप ने कहा कि "अगर मौका मिला है तो यहां आकर काम करूंगा, और अगर किसी फिल्म की कहानी यहां शूट होगी तो दोबारा बिहार जरूर आऊंगा."

पंडित विनोद आचार्य ने कहा कि सुदीप काफी समय से मेरे साथ संपर्क में थे. वह अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए गयाजी आए हैं. 

किच्चा सुदीप का वर्क फ़्रंट 

यह भी पढ़ें

वर्कफ्रंट की बात करें तो किच्चा सुदीप केआरजी-6 में दिखने वाले हैं. इस एक्शन-ड्रामा से भरी फिल्म को डायरेक्ट भी सुदीप ही करेंगे. माना जा रहा है कि इस साल के आखिरी तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. इसके अलावा उनकी मार्क फिल्म भी आएगी, जो सिर्फ कन्नड़ भाषा में होगी. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें