Advertisement

Shaktimaan के किरदार में नज़र आएंगे Kartik Aryan, फिल्म से Ranveer Singh की हुई छुट्टी!

काफी दिनों से कार्तिक आर्यन का नाम इस फिल्म से जुड़ रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि शक्तिमान के मेकर्स ने इस रोल के लिए कार्तिक आर्यन को अप्रोच किया है. इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मच गई है. इस सुपरहीरो वाली फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाने की तैयार चल रही है.

Shaktimaan के किरदार में नज़र आएंगे Kartik Aryan, फिल्म से Ranveer Singh की हुई छुट्टी!
90’s के दौर में टीवी पर शक्तिमान का राज हुआ करता था, बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को मुकेश खन्ना का ये शो काफी पसंद आता था. इस शो में टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुके मुकेश खन्ना लीड रोल निभा चुके हैं, वो शक्तिमान और गंगाधर के किरदार में घर घर में फेमस हुए.

वहीं अब शक्तिमान बड़े पर्दे पर आने वाला है, जिसे लेकर बड़े ही जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं, काफी दिनों से ऐसा दावा किया जा रहा है की रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में नजर आएंगे, उन्हें फिल्म के लिए फाइनल किया जा चुका है, इतना ही नहीं ये भी सुनने में आया था की मीड 2025 में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. हालांकि मुकेश खन्ना एक्टर की कास्टिंग से ख़ुश नहीं थे, उन्होंने रणवीर सिंह को रिजेक्ट कर दिया था. 

क्या कार्तिक आर्यन बनेंगे शक्तिमान?

अब काफी दिनों से कार्तिक आर्यन का नाम इस फिल्म से जुड़ रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि शक्तिमान के मेकर्स ने इस रोल के लिए कार्तिक आर्यन को अप्रोच किया है. इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मच गई है. इस सुपरहीरो वाली फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाने की तैयार चल रही है, लेकिन फिल्म के लिए अभी तक शक्तिमान नहीं मिल रहा है, पहले रणवीर सिंह का नाम सामने आया था, उसके बाद टाइगर श्रॉफ के नाम पर चर्चा हुई थी, वहीं अब कार्तिक आर्यन को शक्तिमान के रोल के लिए अप्रोच करने की खबरें सामने आई हैं. फ़िलहाल कार्तिक आर्यन और मेकर्स की तरफ इन खबरों पर कोई बयान सामने नहीं आया है. 

मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को किया था रिजेक्ट!

बता दें कि शक्तिमान का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना ने पिछले साल फिल्म में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए नाराजगी जाहिर की थी, मुकेश खन्ना ने कहा था की रणवीर सिंह शक्तिमान के रोल के लिए ठीक नहीं है, उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म शक्तिमान में रणवीर की कास्टिंग पर बात करते हुए लिखा कि पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफ़वाह से भरा हुआ था कि रणवीर शक्तिमान करेंगे और हर कोई इस बात से परेशान था. मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनलों ने भी यह घोषणा करना शुरू कर दिया कि रणवीर को साइन कर लिया गया है. तब मुझे अपना मुंह खोलना पड़ा और मैंने कहा कि ऐसी छवि वाला व्यक्ति शक्तिमान नहीं बन सकता, चाहे वह कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो. मैंने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं. अब इंतज़ार करें और देखें क्या होता है??


रणबीर के न्यूड फोटो शूट पर भड़के थे मुकेश खन्ना!

बता दें कि कुछ साल पहले  रणवीर सिंह ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. रणवीर के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. रणवीर का न्यूड फोटोशूट करना मुकेश खन्ना को भी पसंद नहीं आया था. यही वजह है की उन्होंने कहा था कि "रणवीर शक्तिमान जैसे रोल के लिए सही नहीं है. मुकेश खन्ना ने इंस्टा पर पोस्ट करने के बाद वीडियो के जरीए भी रणवीर सिंह पर तंज कसा था, मुकेश खन्ना ने कहा था की एक्टर अगर अपनी फिजिक का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे देशों में भूमिकाएं तलाशनी चाहिए जहां न्यूडिटी आम हैं."

मुकेश खन्ना ने कहा था कि  “तुम जाओ और किसी दूसरे देश में रहो, जैसे फिनलैंड या स्पेन. वहां न्यूडिस्ट कैंप हैं. वहां जाओ, इसे दिखाओ. ऐसी फिल्मों में काम करो जहां तुम्हें हर तीसरे सीन में एक न्यूड सीन करने को मिलेगा. अगर वह सोचते हैं कि वह अपना पूरा शरीर दिखाकर हमसे ज्यादा स्मार्ट हैं, तो उनसे बचें. सर्व शक्तिमान भगवान है. मैंने मेकर्स से कहा है कि आपका कॉम्पटिशन स्पाइडर-मैन, बैटमैन, कैप्टन प्लैनेट से नहीं है. शक्तिमान सिर्फ एक सुपरहीरो नहीं है, वह एक सुपर टीचर भी बन गया है. ये वही एक्टर कर सकते है, जो बोले तो लोग सुनेंगे. बड़े-बड़े कलाकार हैं, लेकिन उनकी छवि बीच में आ जाती है.”

मुकेश खन्ना ने आगे कहा था कि “अगर मेरे दिमाग में कोई एक्टर होता तो मैं अब तक फिल्म शुरू कर चुका होता. अगर शक्तिमान बनाया जाता है, तो उसे शक्तिशाली होना होगा क्योंकि वह सर्व शक्तिमान बनकर आएगा.  सर्व शक्तिमान भगवान है.  वह ब्रह्मांड में सबसे मजबूत है.  उसके पास सबकुछ है.  फिजिकल कास्टिंग जरूरी है.  मैंने यह भी कहा है कि अगर फिल्म चलेगी, तो कंटेंट पर चलेगी, किसी सुपरस्टार की वजह से नहीं.”

कितने करोड़ के बजट में बनेगी शक्तिमान!
बता दें कि मुकेश खन्ना ने इस फिल्म प्रोड्यूस  करने वाले हैं, वहीं इस फिल्म को बेसिल joseph करेंगे. बताया जा रहा है की इस फिल्म को 350 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा, जबसे इस फिल्म का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शक्ति मान के रोल के लिए कार्तिक आर्यन को फाइनल किया जाता है या नहीं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें