‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने पर टेबल पर चढ़कर नाचे कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे, वायरल हुआ Video
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन, 90 के दशक के सुपरहिट गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर जबरदस्त अंदाज में थिरकते नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर इनके डांस का वीडियो वायरल हो गया. फैंस उनके इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड में जब भी मस्ती, एनर्जी और पुरानी यादों की बात होती है, तो एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम जरूर आता है. वह अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट्स और दिल जीत लेने वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर थिरके कार्तिक-अनन्या पांडे
इस बीच वह अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए सुर्खियों में हैं, जिसमें वह एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ मिलकर 90 के दशक के सुपरहिट गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर जबरदस्त अंदाज में थिरकते नजर आ रहे हैं. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, इंटरनेट पर वायरल हो गया. फैंस उनके इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में 90 के दशक की मस्ती को याद कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया वीडियो
इस इंस्टाग्राम वीडियो में कार्तिक और अनन्या दोनों किसी हाई-एंड क्लब या बार के टेबल पर चढ़कर मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहन रखे हैं, जिससे उनका लुक और भी स्टाइलिश लग रहा है. कार्तिक ने जहां शर्ट और ट्राउजर पहना है, वहीं अनन्या एक स्लीक ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने पर दोनों का एक्सप्रेशन, मूवमेंट और एनर्जी माहौल को मस्ती भरा बना रहा है. इस वीडियो के साथ कार्तिक ने एक खास कैप्शन भी लिखा है, "तू मेरी, मैं तेरा… मैं तेरा, तू मेरी..."
फिल्म 'हम' का गाना है जुम्मा चुम्मा दे दे'
बता दें कि 'जुम्मा चुम्मा दे दे' 1991 की सुपरहिट फिल्म 'हम' का गाना है. यह गाना आज भी बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक डांस नंबरों में गिना जाता है. इस गाने को सुदेश भोंसले और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. वहीं इसका संगीत मशहूर जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया, जबकि इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे.
अमिताभ-किमी काटकर पर फिल्माया गया था गाना
गाने को पर्दे पर अमिताभ बच्चन और किमी काटकर पर फिल्माया गया था, और यह गाना रिलीज के साथ ही चार्टबस्टर बन गया था. उस दौर में यह गाना सिर्फ अपनी धुन और लिरिक्स के लिए ही नहीं, बल्कि बिग बी के दमदार डांस और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए भी यादगार बन गया था.
श्रीलीला संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद सुर्खियों में हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 376.13 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी. वहीं एक्टर जल्द ही अनुराग बासू की म्यूजिकल ड्रामा में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे, जो उनका बॉलीवुड डेब्यू है. फिल्म की शूटिंग गंगटोक और दार्जिलिंग में चल रही है. यह फिल्म क्रिसमस 2025 में रिलीज़ होगी.
नागराज के रोल में दिखाई देंगे कार्तिक
इसके अलावा कार्तिक नागज़िल्ला नाम की फिल्म में दिखाई देंगे. एक्टर इस फंतासी-कॉमेडी में एक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाएंगे, जिसका निर्देशन मृघदीप सिंह लांबा कर रहे हैं. फिल्म नाग पंचमी 2026 यानि 14 अगस्त को रिलीज होगी.
2026 में रिलीज़ होगी तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
इसके अलावा वो अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही आशिकी 3 भी नज़र आएंगे हैं. फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया था, लेकिन अब वह प्रोजेक्ट से बाहर हैं. फिल्म को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है. इतना ही नहीं कार्तिक इन दिनों तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी नाम की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी अगले साल रिलीज़ होगी.
कैप्टन इंडिया में दिखाई देंगे कार्तिक
वहीं कार्तिक कैप्टन इंडिया नाम की ड्रामा फिल्म भी कर रह हैं, वहीं करण जौहर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में भी कार्तिक दिखाई देंगे. जिसका निर्देशन संदीप मोदी कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर पति पत्नी और वो 2 के सीक्वल में नजर आएंगे, जिसमें राशा थदानी उनकी को-स्टार होंगी
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें