Advertisement

कर्नाटक भाजपा प्रमुख का सवाल, 'रान्या राव ने दुबई की 40 यात्राएं की, बताएं कितना सोना लेकर आईं?'

उन्होंने आगे कहा, "जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उसके पास से 14 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया। बेंगलुरु और दुबई के बीच उसकी लगातार यात्राओं को देखते हुए, वह हमारे देश में कितना सोना ला सकती थी? इसमें कितना हवाला का पैसा लगा है? इसके पीछे कौन प्रभावशाली व्यक्ति हैं? आरोप है कि इसमें मंत्री भी संलिप्त हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रही है।”

12 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:09 PM )
कर्नाटक भाजपा प्रमुख का सवाल, 'रान्या राव ने दुबई की 40 यात्राएं की, बताएं कितना सोना लेकर आईं?'
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और विधायक बीवाई विजयेंद्र ने बुधवार को अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले को लेकर कुछ सवाल उठाए। हिसाब मांगा कि आखिर दुबई से बेंगलुरु की 30 से 40 यात्राओं के दौरान भारत कितना सोना तस्करी करके लाईं?


विधायक बीवाई विजयेंद्र ने क्या कहा ? 

 बेंगलुरु विधान सौधा में मीडिया से बातचीत के दौरान विजयेंद्र ने कहा, "हमने राज्य में इस पैमाने पर सोने की तस्करी के बारे में कभी नहीं सुना। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी ने 30 से 40 बार दुबई की यात्रा की और जब भी वह बेंगलुरु पहुंची, तो उसे शाही तरीके से सम्मान दिया गया। ऐसी स्थिति थी कि कोई भी उसे रोक नहीं सका या जांच नहीं की गई।"

उन्होंने आगे कहा, "जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उसके पास से 14 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया। बेंगलुरु और दुबई के बीच उसकी लगातार यात्राओं को देखते हुए, वह हमारे देश में कितना सोना ला सकती थी? इसमें कितना हवाला का पैसा लगा है? इसके पीछे कौन प्रभावशाली व्यक्ति हैं? आरोप है कि इसमें मंत्री भी संलिप्त हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रही है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए।जब भाजपा विधायक एसटी सोम शेखर के आरोप "भाजपा नेता सोने की तस्करी मामले में शामिल हो सकते हैं" के बारे में पूछा गया कि तो विजयेंद्र ने कहा, “हर कोई जानता है कि विधायक सोम शेखर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन क्यों कर रहे हैं। हमने राज्य स्तर पर उनके बारे में निर्णय लिया है। राष्ट्रीय नेतृत्व को एक रिपोर्ट भेजी गई है और हम उनके निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया !

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने हाल ही में बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। राज्य सरकार ने जेल में बंद अभिनेत्री रान्या राव के पिता डीजीपी के रामचंद्र राव की भूमिका का पता लगाने के लिए मामले की दो अलग-अलग जांच के आदेश दिए हैं। रान्या राव को प्रोटोकॉल विशेषाधिकार और पुलिस एस्कॉर्ट देने में उनकी भूमिका का पता लगाया जाएगा।

जांच में जुटीं सीबीआई  !

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मामले की अलग-अलग जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

अभिनेत्री को डीआरआई के अधिकारियों ने 3 मार्च को हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Source Input - IANS 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें