Advertisement

Karan Johar ने अपने सबसे बड़े जुनून के बारे में किया बड़ा खुलासा ,बोले - जिसके लिए हम जीते…

करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में खुलासा किया कि वह किस चीज को अपना सबसे बड़ा जुनून मानते हैं। करण ने ब्लैक स्वेटशर्ट में एक स्टाइलिश फोटो शेयर की, जिस पर हिंदी में 'फिल्में' लिखा हुआ है।

Karan Johar ने अपने  सबसे बड़े जुनून के बारे में किया बड़ा खुलासा ,बोले - जिसके लिए हम जीते…
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर  में से एक होने के अलावा, करण जौहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह किस चीज को अपना सबसे बड़ा जुनून मानते हैं।करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में खुलासा किया कि वह किस चीज को अपना सबसे बड़ा जुनून मानते हैं। करण ने ब्लैक स्वेटशर्ट में एक स्टाइलिश फोटो शेयर की, जिस पर हिंदी में 'फिल्में' लिखा हुआ है।

बता दें कि करण जौहर ने पोस्ट के साथ लिखा-“फिल्में... जिसके लिए हम जीते और मरते हैं।" यह कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए, क्योंकि करण जौहर ने अपना पूरा जीवन फिल्में बनाने के लिए समर्पित कर दिया है, और आज भी वह इसी दिशा में काम कर रहे हैं।


करण जौहर के अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो, उन्होंने हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी" के लिए हाथ मिलाया है। यह फिल्म कार्तिक आर्यन और करण जौहर की पहली collaboration होगी।समीर विद्वांस इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे । यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म "तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी" के लिए प्रचार को बढ़ाते हुए, फिल्म करण ने इसका टीजर पहले ही जारी कर दिया है।

टीजर में कार्तिक आर्यन की आवाज है, जो अपने ब्रेकअप के बारे में बात कर रहा है। कार्तिक आर्यन को कहते सुना जा सकता है कि मुझसे बिछड़ने का फोमो (फियर ऑफ मिसिंग आउट/ किसी चीज़ से चूक जाने का डर) मैं उसे होने नहीं दूंगा। मम्मी कसम खाई है मैंने और मम्मी की खाई हुई कसम ये लड़का पूरी करके ही रहता है।

करण जौहर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर जारी करते हुए कैप्शन दिया था, "करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'रोमांस में लिपटी...आपके लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आए हैं। 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन। साल 2026 में रिलीज होगी। इसे समीर विद्वांस डायरेक्ट करेंगे।"

बता दें कि  करण जौहर और कार्तिक आर्यन पहले फ़िल्म दोस्तना 2 के ज़रिए साथ काम करने वाले थे, लेकिन  creative difference की वजह से कार्तिक ने इस फिल्म को छोड़ दिया था । जिसके बाद उनका और करण जौहर का झगड़ा हो गया था । बात यहां तक पहुंच गई थी की कार्तिक आर्यन को धर्मा प्रोड्क्शन से black list कर दिया गया था । 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें