Advertisement

Jatadhara Trailer: ‘जटाधारा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, धन पिशाचिनी के रोल में सोनाक्षी सिन्हा, नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर सुधीर बाबू की मोस्टअवेटेड फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, फिल्म में सोनाक्षी धन पिशाचिनी के रोल में नज़र आएंगी. वो पहली बार इस तरह के अवतार में दिखाई देंगी.

Jatadhara Trailer: ‘जटाधारा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, धन पिशाचिनी के रोल में सोनाक्षी सिन्हा, नहीं देखा होगा ऐसा अवतार

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर सुधीर बाबू की मोस्टअवेटेड  फिल्म 'जटाधरा' काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. काफी दिनों से फैंस इसके ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे. अब फाइनली फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया है. 

जटाधरा का ट्रेलर हुआ रिलीज 

जटाधरा के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जिसके साथ लिखा, "जैसे ही दैवीय शक्ति जागेगी, तब घातक बुराई जागेगी. फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.“

ट्रेलर में क्या दिखाया गया है

2 मिनट 22 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि  शिल्पा शिरोडकर एक लालची महिला की भूमिका अदा कर रही हैं, जिनके घर में आकर एक बाबा कहते हैं, "तुम्हारे घर में तो खजाना छिपा हुआ है," फिर कहानी किसी और दिशा में जाती है, जिसमें दिखाया गया है कि सुधीर बाबू भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखते हैं और वह घोस्ट-हंटर बनकर सोनाक्षी से मुकाबला करते दिखते हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक दिव्य खजाने के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी देखभाल धन-पिशाचनी (सोनाक्षी सिन्हा) करती है. फिल्म में जादू-टोना, पौराणिक कथा, पुराने श्राप और एक रहस्यमयी खजाने की खोज देखने को मिलेगी. यह फिल्म अच्छाई और बुराई के बीच होने वाली रोमांचक लड़ाई पर खत्म होती नजर आएगी.

फिल्म की दमदार स्टार कास्ट 

फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण ने किया है. फिल्म में दिव्या खोसला, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे स्टार्स भी हैं. 

किसने किया है फिल्म को प्रोड्यूस

फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है. इसके को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा हैं. 

कब रिलीज़ होगी फिल्म? 

यह भी पढ़ें

मेकर्स ने फिल्म के कुछ गाने रिलीज कर दिए हैं, जिसे देख फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें