Jaat Release Date: सनी देओल का धमाकेदार एक्शन, रणदीप हुड्डा संग भिड़े

फिल्म 'जाट' का नया टीज़र जारी किया गया है, जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। सनी देओल इस टीज़र में अपने दमदार अंदाज में कहते हैं, "मैं जाट हूं", जबकि रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में नजर आते हैं। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Author
11 Mar 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:38 PM )
Jaat Release Date: सनी देओल का धमाकेदार एक्शन, रणदीप हुड्डा संग भिड़े
अभिनेता रणदीप हुड्डा और सनी देओल स्टारर फिल्म 'जाट' के निर्माताओं ने मंगलवार को एक नया टीज़र जारी किया। इसमें सनी देओल अपने गदर अंदाज में नजर आए। एक्शन से भरे सीन में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आया। 

सनी ने इंस्टाग्राम पर यह टीज़र वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दमदार अंदाज में एक हॉल में प्रवेश करते हैं और दुश्मनों को मार गिराते हैं। एक्शन के बीच वह चिल्लाकर कहते हैं - "मैं जाट हूं।" वहीं, रणदीप हुड्डा भी खलनायक की भूमिका में उम्दा नजर आए।


फिल्म 'जाट' की रिलीज डेट और कास्ट

टीज़र शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, "बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ के वर्चस्व के लिए 30 दिन बाकी हैं। इस बैसाखी पर सिनेमाघरों में आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

इससे पहले सोमवार को रणदीप ने अपकमिंग फिल्म से अपने खतरनाक किरदार ‘रणतुंगा’ की झलक दिखाई थी।

निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट’ हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी। एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म का संगीत थमन ने दिया है और ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है। कोरियोग्राफी शोबी पॉलराज ने की है। फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है।

‘जाट’ का संपादन नवीन नूली ने किया है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है। स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी. वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास 'जाट' के अलावा 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' भी है।


Input : IANS


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें