Advertisement

बात किसानों के सम्मान की थी PM Modi ने Kangana Ranaut को ऐसा सबक़ सिखाया, अब मांग रहीं माफ़ी!

फ़िल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर विवादित बयान दे दिया था। कंगना रनौत ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा था की किसान आंदोलन में क्या हुआ था। वो सब ने देखा था की वहां रेप हो रहे थे और मारकर लाशों का लटकाया जा रहा था।कंगना के इस बयान पर बवाल मच गया है। तमाम विपक्ष ने कंगना की आलोचना करते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। कोई कंगना को बीजेपी से सस्पेंड करने की बात कर रहा था तो किसी ने कंगना के ख़िलाफ़ करवाई करने की मांग की थी।अब विवाद बढ़ाता देख इस मामले पर कंगना ने चुप्पी तोड़ दी है।कंगना ने अपने विवादित बयान के लिए माफ़ी माँग ली है।

बात किसानों के सम्मान की थी PM Modi ने Kangana Ranaut को ऐसा सबक़ सिखाया, अब मांग रहीं माफ़ी!
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वो अपने बयान की वजह से बुरी फँस गई हैं।बीजेपी ने भी उनके बयान से कन्नी काट ली है।दरअसल हाल ही में अपनी फ़िल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर विवादित बयान दे दिया था। कंगना रनौत ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा था की किसान आंदोलन में क्या हुआ था। वो सब ने देखा था की वहां रेप हो रहे थे और मारकर लाशों का लटकाया जा रहा था।कंगना के इस बयान पर बवाल मच गया है। तमाम विपक्ष ने कंगना की आलोचना करते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। कोई कंगना को बीजेपी से सस्पेंड करने की बात कर रहा था तो किसी ने कंगना के ख़िलाफ़ करवाई करने की मांग की थी।

अब विवाद बढ़ाता देख इस मामले पर कंगना ने चुप्पी तोड़ दी है।कंगना ने अपने विवादित बयान के लिए माफ़ी माँग ली है। इसी के साथ ने ये भी खुलासा किया कुछ लोग उन्हें दबाना चाहते हैं।बता दें कि हाल ही में बीजेपी आलाकमान  ने कंगना के पिछले कुछ बयानों को लेकर उनकी फटकार लगाई थी। मोदी भी किसानों का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए औेर कंगना की आलाकमान ने फटकार लगा दी।जिसके बाद अब कंगना ने अपने विवादित बयान को लेकर माफ़ी माँग ली है।कंगना ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में किसानों से माफी माँगते हुए कहा की - बीजेपी की राजनीति में मैं छोटे लेवल पर हूं, पार्टी का नेतृत्व बड़ा है, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं। हम छोटे लेवल पर सोच नहीं पाते हैं कि क्या होगा। अवश्य ही राष्ट्र रहना चाहिए। मैंने अगर किसी तरह से किसी को हर्ट किया है तो हमें खेद है।''

इसके अलावा कंगना रनौत ने उन्हें धमकी देने वालों पर भी तंज कसा, कंगना रनौत ने कहा की - हमें जिस तरह से धमकियां दी जा रही हैं, ये क्रिमिनल का काम है। मुझे नहीं लगता कि ये किसान हैं। ये लोग मुझे दबाना चाहते हैं।''

तो देखा आपने कंगना रनौत ने अपने बयानों के लिए खेद जताते हुए उन्हें धमकी देने वालों को भी करारा जवाब दिया है।बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर जो बयान दिया था, उससे बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।बीजेपी ने कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था - बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।''

अब चलिए बताते हैं आपको की कंगना ने ऐसा क्या कहा था जिसकी वजह से ना सिर्फ़ किसान बल्कि विपक्ष भी एक्ट्रेस पर बरसे पड़े।फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना ने किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा था - आज हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती थी। यहां किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ, वो सबने देखा। कैसे प्रोटेस्ट के नाम पर वॉयलेंस फैलाया गया। वहां रेप हो रहे थे, मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था। जब उस बिल को वापस लिया गया तो ये उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी। उन पर समय रहते कंट्रोल पा लिया गया वर्ना कुछ भी कर सकते थे।इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं

बता दें कि कंगना रनौत को आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट लोकसभा चुनाव का लड़ाया था। कंगना के लिए प्रचार करने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी ख़ुद हिमाचल आए थे।इस दौरान पीएम मोदी और योगी ने कंगना की जमकर तारीफ़ की थी।कंगना ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रम आदित्य को बड़े मार्जन से हराया था।बात करें कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी की तो ये फ़िल्म 6 सितंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी।कंगना की इस फ़िल्म पर भी विवाद हो रहा है। सिख समुदाय की फ़िल्म को बैन करने की माँग कर रहा है।सिखों का कंगना है की इस फ़िल्म में सिखों को ग़लत तरह पेश किया गया है।उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश की गई है।फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आएँगी। फ़िल्म में काम करने के साथ साथ उन्होंने इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।वैसे जिस तरह से अब कंगना ने किसानों पर दिए बयान के लिए माफी माँगी की है।उसने हर किसी को चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें