Advertisement

'अगर कोई आपके घर के अंदर...', 250 करोड़ के बंगले का वीडियो वायरल होने पर खौल उठा आलिया भट्ट का खून

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के नए घर का जबसे वीडियो वायरल हुआ है, तभी से इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है, वहीं अब आलिया ने इस मामले को लेकर नाराजगी ज़ाहिर की है.

'अगर कोई आपके घर के अंदर...', 250 करोड़ के बंगले का वीडियो वायरल होने पर खौल उठा आलिया भट्ट का खून

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस कपल में शामिल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया के साथ साथ  कई वेबसाइट्स पर वायरल हो गईं हैं.  इसमें उनके निर्माणाधीन घर का वीडियो और लोकेशन भी शामिल है.  

घर का वीडियो वायरल होने पर फूटा आलिया भट्ट का गुस्सा

इसे देखने के बाद आलिया भट्ट का गुस्सा मीडिया और लोगों पर फूटा है.  उन्होंने इसे निजता का हनन बताया और इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. आलिया भट्ट ने इस पोस्ट में लिखा, "मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह कम हैं, कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि किसी को किसी के घर का वीडियो बनाकर उसे ऑनलाइन शेयर करने का अधिकार है.  हमारा घर निर्माणाधीन है, हमारी जानकारी या सहमति के बिना कई मीडिया द्वारा उसका वीडियो रिकॉर्ड और प्रसारित किया गया है.  यह निजता का स्पष्ट उल्लंघन और एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा है.  बिना अनुमति इस तरह वीडियो बनाना या उसकी तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं, सीमा को लांघना है.  इसे कभी भी सामान्य नहीं माना जाना चाहिए. “

'क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे’

आलिया भट्ट ने आगे लिखा, ''जरा सोचिए, क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के सार्वजनिक रूप से शेयर किए जाने को बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा. मेरा एक विनम्र अनुरोध है कि अगर आपको ऑनलाइन ऐसी कोई सामग्री दिखाई दे, तो कृपया उसे आगे न बढ़ाएं या शेयर न करें. और, मीडिया के हमारे उन दोस्तों से भी, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो प्रकाशित, मैं उनसे आग्रह करती हूं कि वो इन्हें जल्द से जल्द हटा दें. धन्यवाद.’’

कितनी है रणबीर-आलिया के घर की क़ीमत

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के इस घर की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए है. ये मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में है.  इसमें कभी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर रहा करते थे. 1980 के दशक में यह ऋषि कपूर और नीतू कपूर के पास चला गया.  कहा जा रहा है कि बंगले को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. कपल इस घर में नवंबर में शिफ्ट हो सकता है. 


लव एंड वॉर में दिखेंगे रणबीर-आलिया!

लव एंड वार को  बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं. जो अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अब भंसाली रणबीर कपूर , आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ लव Triangle लेकर आने वाले हैं.  बताया जा रहा है की भंसाली की ये फिल्म musical ड्रामा होने वाली है. 

ये फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है.  फिल्म में रणबीर और विक्की कौशल दो आर्मी अधिकारयों के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म में दोनों का आलिया भट्ट के साथ लव ट्रॉयएंगल दिखाया जाएगा. ये फिल्म ईद 2026 पर रिलीज़ होगी. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें