Advertisement

‘शादी कर घाटा हो गया’, स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग शादी पर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- बिल्कुल गलत पार्टनर…

स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग अपनी शादी और रिश्ते पर चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल एक्ट्रेस ने शो में कहा है कि उनसे शादी करके फहाद का घाटा हो गया है.

‘शादी कर घाटा हो गया’, स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग शादी पर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- बिल्कुल गलत पार्टनर…

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक़ अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हालांकि कई बार एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं.

स्वरा ने पति फहाद संग शादी पर किया चौंकाने वाला खुलासा

वहीं अब स्वरा ने फहाद अहमद संग अपनी शादी और रिश्ते पर चौंकाने  वाला खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल एक्ट्रेस ने शो में कहा है कि उनसे शादी करके फहाद का घाटा हो गया है. बता दें कि स्वरा और फहाद दोनों ही टीवी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं. जहां दर्शकों को उनका एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है. हाल ही में दोनों के बीच प्यार भरी नोकझोंक देखने को मिली. 

‘मुझे ब्याह करके फहाद का घाटा हुआ है’

इसी शो में स्वरा ने पति फहाद संग अपनी शादी और रिश्ते को लेकर बात की. एक्ट्रेस इस शो में कहा,“मुझे लगता है कि चट मंगनी पट ब्याह करके फहाद का घाटा हुआ है. इन 3 साल में मुझे इस बात का एहसास हो गया कि उसका जो करियर है न उसके लिए मेरी पर्सनैलिटी बिल्कुल गलत पार्टनर की है. ऐसा इसलिए क्योंकि नेताओं को चाहिए चुपचाप रहने और घर पर बैठने वाली पत्नी जो कम दिखे.”

‘तुम हो ही स्टीरियोटाइप इंसान’

जिसके बाद फहाद ने कहा, “नहीं स्वारा, ये गलत है. तुम नेताओं को स्टीरियोटाइप क्यों कर रही हो?” फिर स्वरा कहती हैं कि यार प्रैक्टिकल बात बता रही हूं. तुम हो ही स्टीरियोटाइप इंसान.  फिर फहाद ने बात को संभालते हुए कहा कि ये बहुत पावरफुल लेडी है.  जिसके बाद एक्ट्रेस बोलती हैं “ये पागल आदमी है और इसे कुछ समझ नहीं आता है.”

कब हुई थी स्वरा-फहाद की शादी?

बता दें कि स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. जिसके लिए भी उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.  दोनों की एक प्यारी से बेटी भी है.

एंजॉय कर रहीं मदरहुड 

बता दें कि साल 2023 में स्वरा ने बेटी राबिया को जन्म दिया था. शादी के 9 महीने बाद स्वरा और फहाद ने बेटी का स्वागत किया था. फ़िलहाल एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं और पति और बेटी संग वक्त गुजार रही हैं और मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वहीं स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने बयानों की वजह से अक्सर ही खबरों में बनी रहती हैं. 

स्वरा भास्कर का वर्क फ़्रंट 

यह भी पढ़ें

बता दें कि स्वरा भास्कर आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म Mrs Falani में नज़र आई थी, जो कि बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके अलावा स्वरा जल्द ही Mango नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. इस फिल्म को Abbas Tyrewala ने डायरेक्ट किया है. स्वरा ने साल 2009 में Madholal Keep Walking नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें फिल्मों में पहचान Tanu Weds Manu से मिली थी, जो की साल 2011 में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने इसके अलावा रांझना, प्रेम रतन धन पायो और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें