Advertisement

‘मैंने हजार बार माफी मांगी’, आयुष्मान खुराना को 'थामा' के सेट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से क्यों मांगनी पड़ी थी माफी

थामा बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर रही है, फिल्म की सफलता से एक्टर आयुष्मान खुराना- नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोनों काफी खुशी हैं. वहीं हाल ही में दोनों ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.

26 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:07 AM )
‘मैंने हजार बार माफी मांगी’, आयुष्मान खुराना को 'थामा' के सेट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से क्यों मांगनी पड़ी थी माफी

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'थामा' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसने पूरी दुनिया में अब तक 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म में नवाजुद्दीन विलेन का किरदार निभा रहे हैं. आयुष्मान और नवाजुद्दीन ने फिल्म की सक्सेस पर आईएएनएस से बात की. इस दौरान नवाजुद्दीन ने 'थामा' की शूटिंग का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार आयुष्मान को उनसे माफी मांगनी पड़ गई थी. 

नवाजुद्दीन पर क्या बोले आयुष्मान?

जब उनसे पूछा गया कि फिल्म की शूटिंग का दोनों का अनुभव कैसा रहा, तो पहले आयुष्मान खुराना ने आईएएनएस से कहा, "हमारी फिल्म असल में हल्की-फुल्की है. हां, इसमें एक प्रेम कहानी का भावनात्मक वजन है, लेकिन यह कॉमेडी, एक्शन और अनोखेपन से भरपूर है. खासकर नवाज भाई का किरदार. कैमरे के पीछे हमारा माहौल बहुत ही सहज और दोस्ताना था. मैं उनके साथ पहली बार काम कर रहा था, और मैं उनकी प्रक्रिया और उनके सफर को समझने के लिए उत्सुक था. जब आप उनके जैसे सह-कलाकार के साथ काम करते हैं, तो यह आपके अपने अभिनय को निखार देता है. एक स्वाभाविक सहजता होती है, और यही दृश्यों में सर्वश्रेष्ठता लाती है.”

‘मैंने हजार बार माफी मांगी’

इसके बाद नवाजुद्दीन ने हंसते हुए कहा, "मेरा अनुभव बहुत बुरा था! सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने मुझे एक बार मुक्का मारा था और मेरा नकली दांत तोड़ दिया था. लेकिन उन्होंने इसके लिए कई बार माफी मांगी. यहां तक कि उन्होंने मेरे घर फूल भी भेजे. शायद इतने फूल आयुष्मान ने अपनी पत्नी को नहीं भेजे होंगे.” इसके बाद आयुष्मान ने कहा, "हां, यह सच है। मैंने हजार बार माफी मांगी।"

'थामा' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

'थामा' ने पहले ही दिन 25 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी. इसमें रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी है. इसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है और उनकी हॉरर यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इससे पहले मैडॉक फिल्म्स 'स्त्री', 'स्त्री-2', 'भेड़िया', और 'मुंज्या' का निर्माण कर चुकी है.

थामा में 'भेड़िया' ने किया कैमियो 

यह भी पढ़ें

'थामा' 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वरुण धवन का कैमियो भी है. इसमें वह अपनी फिल्म 'भेड़िया' के रोल में दिखाई दिए हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें