Advertisement

कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड इंडस्ट्री पर छाया धुआं, छलका सितारों का दुख

california के जंगलों में लगी आग से Los Angeles शहर में तबाही का मंजर है हॉलीवुड इंडस्ट्री को आग से बड़ा नुकसान पहुंचा है. स्टार्स के घर खाक हो गए हैं

Author
12 Jan 2025
( Updated: 02 Dec 2025
11:02 AM )
कैलिफोर्निया की आग में हॉलीवुड इंडस्ट्री पर छाया धुआं, छलका सितारों का दुख
कैलिफोर्निया का लॉस एंजिलिस शहर इन दिनों आग से घिरा हुआ है। ऊंची लपटों ने शहर पर मानों कालिख पोत दी हो। जहां तक नजर जाए आग का तांडव दिखेगा।हजारों घर, दुकान, गाड़ियां इस आग की जद में आकर खाक हो चुकी हैं।करीब एक हफ्ते से लोग इस आग के मंजर से घिरे हुए हैं।जंगल में उठी एक चिंगारी ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया।

लॉस एंजिलिस जंगल और पहाड़ों के बीच बसा है जंगल की आग हवा के साथ शहर में फैलती गई। एक तरफ आग में लोगों के आशियाने खाक हो गए दूसरी ओर हवा में धुआं इस तरह घुल गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया। इस आग ने हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भी रूला दिया है। कई स्टार्स के आलीशान बंगले और फार्म हाउस भस्म हो गए।जिन हॉलीवुड स्टार्स ने अपने घर खो दिए उनमें पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल, एडम ब्रॉडी, जेम्स वुड्स जैसे स्टार्स शामिल हैं।

पेरिस हिल्टन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आग में जलते हुए अपने घर का वीडियो शेयर करते हुए भावुक नोट लिखा, “मैं यहां उस जगह पर खड़ी हूं जो कभी हमारा घर हुआ करती थी, अपने घर को जलता हुआ देखकर मेरा दिल टूट गया है और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जब मैंने पहली बार यह खबर देखी, तो मैं सदमे में चली गई थी।अब यहां खड़े होकर अपनी आंखों से यह सब देखकर, ऐसा लग रहा है जैसे मेरा दिल लाखों टुकड़ों में बिखर गया है।यह घर सिर्फ घर नहीं था, यह वो जगह थी जहां हमने सपने देखे थे।इस घर में फीनिक्स ने अपने नन्हे हाथों से ऐसी चीजें बनाईं थी जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखना चाहती थी। इस घर को राख होते देखना बहुत मुश्किल है’’

वहीं, हॉलीवुड स्टार जेम्स वुड्स तो एक टीवी चैनल से बात करते हुए रोकर तबाही का हाल बताया। लॉस एंजिलिस की धधकती आग की तस्वीरें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी साझा किया। उन्होंने खुद की कैप्चर की गई आग की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द इस भयंकर आग से राहत मिलेगी।
वहीं, आग के कारण हॉलीवुड के कई बड़े इवेंट्स कैंसल हो गए। ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान भी टल गया।

लॉस एंजिलिस की आग में नोरा फतेही भी फंस गई थी। वे जिस होटल में रुकी थीं वहां आग ने दस्तक दे दी थी। नोरा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक होटल में थी उन्होंने बताया होटल खाली करने का मैसेज मिला है हमें 5 मिनट के अंदर होटल खाली करना है मैं LA में हूं जंगलों में लगी आग भीषण है ऐसा पहले कभी नहीं देखा।ये बेहद डरावना है

जंगल में कैसे भड़की आग ?


लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग को लेकर दावा किया गया कि, यहां भारी संख्या में चीड़ के पेड़ हैं। हीटवेव के कारण चीड़ के सुखे पेड़ जलने लगे।देखते ही देखते आग ने दायरा बढ़ा लिया और कई इलाकों में फैल गई। उस पर हवा की रफ्तार ने भी इसे विकराल रूप दे दिया। हालांकि आग के दूसरे कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। इस आग में 11 लोगों की मौत हो गई।जबकि लाखों लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है वहीं, इस आग में इंसान जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचा रहे हैं लेकिन जानवरों की दुर्दशा हो गई। हजारों जानवर आग की चपेट में आ गए। हालांकि कुछ संस्थाओं जानवरों को बचाने के लिए आगे आई हैं.।

40 हजार एकड़ में फैली आग। 29 हजार से ज्यादा एकड़ का इलाका खाक । हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश ।लगातार वाटर एरियल ड्रॉप की प्रक्रिया। इमारतों, वाहनों की आग बुझाने में जुटे फायर फाइटर्स। रेस्क्यू के बीच हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत।

ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया जिम्मेदार ।


वहीं आग को लेकर अमेरिका में भी सियासत होने लगी। होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को आग का दोषी माना।उन्होंने कहा, बाइडेन मेरे लिए यही छोड़कर जा रहे हैं। वे पूरी तरह से नाकाम हैं।वहीं, बाइडेन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इटली का दौरा रद्द कर दिया।

आग के कारण लॉस एंजिलिस की सूरत ही बदल गई। पहले जो शहर चमचमाती लाइटों से रोशन था।नेचर की खुशमिजाजी थी हवाओं में नमी थी अब वहां काला धुआं हैं तपिश है डर का माहौल है। बहरहाल सुपरपावर अमेरिका आगे इस भयंकर आग को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें