Advertisement

परेश रावल संग विवाद पर पहली बार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा– ये मामला कोर्ट में…

हेरा फेरी 3 से परेश रावल के बाहर होने पर पहली बार बोले अक्षय कुमार.हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय ने विवाद पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह मामला कोर्ट में सुलझेगा. जानिए पूरा मामला

परेश रावल संग विवाद पर पहली बार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा– ये मामला कोर्ट में…
बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और परेश रावल हाल ही में एक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं. हेरा फेरी जैसी आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म सीरीज में ‘राजू’ और ‘बाबू भैया’ के किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. लेकिन जब से खबरें सामने आईं कि परेश रावल हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे, फैंस में निराशा और सोशल मीडिया पर गुस्सा दोनों देखने को मिला.

इस पूरे विवाद ने तब और तूल पकड़ा जब कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि परेश रावल के फिल्म से अलग होने पर अक्षय कुमार की टीम ने कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. फैंस के बीच चल रही कन्फ्यूजन और अफवाहों के बीच अब खुद अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.

हाउसफुल 5 ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने दिया बयान

हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब अक्षय कुमार से परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर होने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही नकारात्मकता और अपमानजनक टिप्पणियों को वो बिल्कुल भी सही नहीं मानते. अक्षय ने कहा-"परेश रावल मेरे बेहद करीबी दोस्त हैं. मैं उनके साथ 30–35 साल से काम कर रहा हूं. उन्हें 'मूर्ख' जैसे शब्दों से संबोधित करना बेहद अनुचित है. मैं इसका समर्थन नहीं करता," "यह कोई साधारण मामला नहीं है" 

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए अक्षय ने स्पष्ट किया कि ये केवल एक फिल्मी मतभेद नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और गंभीर मामला है जो अब लीगल प्रोसेस में है."ये एक सीरियस मैटर है और इसका हल अब कोर्ट के जरिए ही निकाला जाएगा. इस मंच पर इसकी गहराई में जाना ठीक नहीं होगा," उन्होंने जोड़ा.

क्या हेरा फेरी 3 अधूरी रह जाएगी बाबू भैया के बिना?

फैंस के मन में अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या हेरा फेरी 3 में बाबू भैया की गैर-मौजूदगी फिल्म की जान को कमजोर कर देगी? परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलिवरी को भुलाना मुश्किल है, और यही कारण है कि उनके हटने की खबरें हर किसी को हैरान कर रही हैं.
खैर अक्षय कुमार ने जहां अपने को-एक्टर का समर्थन करते हुए फैंस को संयम बरतने की सलाह दी है, वहीं उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि कानूनी प्रक्रिया के खत्म होने के बाद ही असली सच सामने आएगा. अब देखना होगा कि क्या ये विवाद सुलझेगा या बॉलीवुड की ये आइकॉनिक जोड़ी अलग राहों पर चल पड़ेगी.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें