क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका के घर आई खुशखबरी, बेटे को दिया जन्म
भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका घटगे ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया है। इस कपल ने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है और इंस्टाग्राम पर उसकी पहली झलक शेयर करते हुए फैंस से प्यार और आशीर्वाद मांगा। सेलेब्स और फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
16 Apr 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
10:54 PM
)
Follow Us:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस सागरिका घटगे ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर इस बड़ी खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया. दोनों ने अपने बेटे का प्यारा नाम फतेहसिंह खान रखा है.
बेटे के साथ पहली झलक वायरल
इस कपल ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में जहीर खान अपने नन्हे बेटे को गोद में लिए हुए हैं, जबकि सागरिका प्यार से जहीर के कंधे पर हाथ रखे मुस्कुराती नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में जहीर अपने बेटे का हाथ थामे हुए हैं, जो बहुत इमोशनल और खास पल को दिखाती है.
तस्वीरों के साथ दोनों ने लिखा:
"आपके प्यार, कृतज्ञता और ऊपर वाले के आशीर्वाद से हम अपने बेटे फतेहसिंह खान का इस दुनिया में स्वागत करते हैं."
क्रिकेट और बॉलीवुड से सेलेब्स ने दी बधाइयां
इस खुशखबरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई.
हरभजन सिंह ने लिखा, "आप दोनों को बधाई. वाहेगुरु मेहर करे."
सारा तेंदुलकर ने इसे बताया, "सबसे प्यारी खबर."
सुरेश रैना, अंगद बेदी, प्रज्ञा कपूर, हुमा कुरैशी, और कई अन्य सेलेब्स ने भी जहीर और सागरिका को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, राहुल शर्मा, वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग, सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी, और क्विंटन डिकॉक की पत्नी शाशा डिकॉक ने भी कपल को कमेंट्स के जरिए विश किया.
2017 में हुई थी शादी
बता दें जहीर और सागरिका की शादी नवंबर 2017 में हुई थी. दोनों ने अपनी सादगी और समझदारी से हमेशा ही एक मिसाल पेश की है. अब पैरेंटहुड की इस नई जर्नी में उनका स्वागत करते हुए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं.
आईपीएल 2025 में भी चमक रहे हैं जहीर
जहीर खान इस समय आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर और बॉलिंग कोच के रूप में जुड़े हुए हैं. उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने अब तक 7 में से 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें नंबर पर बनी हुई है.
पैरेंट्स बनने की खुशी और सोशल मीडिया पर प्यार
फतेहसिंह खान के जन्म से जहीर और सागरिका की जिंदगी में एक नई रौशनी आई है. सोशल मीडिया पर फैंस इस नन्हे मेहमान के स्वागत में अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं और कपल को पैरेंट्स बनने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
हमारी ओर से भी जहीर और सागरिका को दिल से बधाई! फतेहसिंह खान के आने से आपका घर हमेशा खुशियों से भरा रहे.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें