Advertisement

पूर्व DGP ने बताया कि कंधार हाईजैक के वक्त मोदी सरकार होती तो क्या होता ? जानकर रह जाएंगे हैरान

IC-814 कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज को लेकर खुब विवाद बरपा हुआ है। इसी बीच पर जम्मू कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद्य का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा हे कि 'हाईजैक मोदी सरकार के समय में हुआ होता तो मसूद अजहर अफगानिस्तान में नहीं बल्कि कब्रिस्तान में होता'।

Author
06 Sep 2024
( Updated: 10 Dec 2025
08:49 AM )
पूर्व DGP ने बताया कि कंधार हाईजैक के वक्त मोदी सरकार होती तो क्या होता ? जानकर रह जाएंगे हैरान
'IC-814 हाईजैक मोदी सरकार के समय में हुआ होता तो मसूद अजहर अफगानिस्तान में नहीं बल्कि कब्रिस्तान में होता' ये बड़ा बयान एसपी वैद्य का है जो Kandahar Hijack के वक्त जम्मू कश्मीर के पूर्व DGP थे। दरअसल Times Now Navbharat ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसे पोस्ट किया है। इस बयान पर अगर गौर फरमाए। तो PM मोदी के उच्चतम कार्य और देशवासियों के लिए उनका प्रेम दिखाता है। ये बताता है कि मोदी सरकार औऱ कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अंतर क्या है। पूर्व DGP ने अपने Experience share करते हुए पूरी कहानी बताई जब अजहर मसूद को अपनी कस्टडी में लेने के लिए भेजा गया था। 


दरअसल कंधार हाईजैक पर बनी web series IC-814 को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। हाईजैकर्स के नाम भोला और शंकर को लेकर कई हिंदु संगठन ने इसपर आपत्ति जताई है। देशवासियों की भावना आहत होता देख इसपर मोदी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया और netflix के साथ हुई बैठक केंद्र सरकार ने कहा कि 'हम कंटेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। कंटेंट और कंटेंट बनाने वालों को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।” सरकार का कहना है कि रचनात्मकता के नाम पर भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता है। कहा गया है कि किसी भी कंटेंट को जारी करने से पहले सही से रिसर्च की जानी चाहिए और तथ्यों को परखना चाहिए'


अब जरा सोचिए कि जब एक वेब सीरीज में दिखाए गए गलत तथ्यों पर PM मोदी एक्शन ले सकते है तो अगर ये घटना मोदी सरकार के वक्त हो जाती तो पीएम मोदी क्या क्या कर सकते थे। मोदी सरकार और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना सरबजीत केस और अभिनंदन केस से ही की जा सकती है। सरबजीत सिंह जिसे पाकिस्तान की जेल में 22 सालों तक रखा गया। 2013 में जिसकी मौत उसी पाकिस्तान में हो गई। पर 22 सालों में कांग्रेस उन्हें छुड़ा नहीं पाई, घर वापिस नहीं ला पाई। लेकिन उसी भारत में जब मोदी सरकार थी तब लड़ाकू पायलट अभिनंदन वर्धमान को मात्र 60 घंटो के अंदर ही डरे सहमे पाकिस्तान ने उन्हें भारत को सौंपना पड़ा। 

अब बात उस वेब सीरीज की कर लेते है जिसे लेकर हंगामा बरपा हुआ है। इसपर भी पूर्व DGP ने अपने बयान दिए है। आईये आपको सुनाके है कि वेब सीरीज पर उनका क्या राय है। 

वेब सीरीज में हाईजैकर्स के हिंदू नाम रखने को लेकर पूर्व DGP ने आलोचना तो की ही साथ ही Bollywood को Urduwood बता दिया। 

पूर्व DGP ने बातों ही बातों में साउथ की मूवी की तारीफ की। और जो कहा वो सुनिए। 

खैर जिस तरीके से पूर्व डीजीपी एस पी वैद्य ने कहा है कि 'IC-814 कंधार हाईजैक मोदी सरकार के समय में हुआ होता तो मसूद अजहर अफगानिस्तान में नहीं बल्कि कब्रिस्तान में होता' ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें