मलयालम एक्टर जी कृष्णकुमार पर FIR, किडनैपिंग और जबरन वसूली के गंभीर आरोप

मलयालम अभिनेता जी कृष्णकुमार और उनकी बेटी दीया पर किडनैपिंग और जबरन वसूली के गंभीर आरोप लगने के बाद FIR दर्ज की गई है. जानिए इस विवाद का पूरा मामला

मलयालम एक्टर जी कृष्णकुमार पर FIR, किडनैपिंग और जबरन वसूली के गंभीर आरोप

मलयालम और तमिल सिनेमा के चर्चित अभिनेता और राजनेता जी कृष्णकुमार इन दिनों कानूनी परेशानियों में घिरे हुए हैं. उन पर अपहरण और जबरन वसूली का गंभीर आरोप लगा है. ये मामला उनकी बेटी दीया की फर्म में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है. इस विवाद में जी कृष्णकुमार के साथ उनकी बेटी दीया का नाम भी सामने आ रहा है.

एफआईआर की दोहरी कहानी

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जी कृष्णकुमार और उनकी बेटी दीया ने उसे अपहरण कर लिया और जबरन पैसे ऐंठे. हालांकि, इस मामले में एक और मोड़ तब आया, जब अभिनेता और उनकी बेटी ने भी महिला कर्मचारी के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. ये दोनों एफआईआर म्यूजियम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें जांची जा रही हैं और जो भी प्रमाण मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अभिनेता का बयान

अभिनेता जी कृष्णकुमार ने इन आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया है. उनका कहना है कि जब उनकी बेटी दीया गर्भवती थी और फर्म का कामकाज देख नहीं पा रही थी, तब वहां काम करने वाली तीन महिला कर्मचारियों ने करीब 69 लाख रुपये का गबन कर लिया. अभिनेता ने बताया कि जब उन्हें इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की धमकी दी, जिसके बाद वो महिलाएं अपने पतियों के साथ उनके पास आईं और घोटाले को स्वीकार किया. कृष्णकुमार के अनुसार, तीनों महिलाओं ने आठ लाख रुपये वापस किए और बाकी पैसे लौटाने का वादा किया, साथ ही शिकायत न करने की भी बात की. लेकिन, कुछ समय बाद उनमें से एक महिला ने उनके परिवार को धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने 30-31 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

मुख्यमंत्री को भेजा ईमेल

जी कृष्णकुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक ईमेल भेजा है, जिसमें पूरे मामले की जानकारी दी गई है. उन्हें वहां से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली है. अभिनेता के मुताबिक, उनके पास महिलाओं द्वारा गबन किए गए पैसों का वीडियो सबूत मौजूद है, साथ ही उन्होंने इन सबूतों को पुलिस को भी सौंप दिया है.

वर्तमान में दोनों पक्षों की शिकायतों की गहन जांच जारी है, और पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामला जमानत से संबंधित है और पुलिस के पास सभी उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें

आखिरकार, इस विवाद के बाद जी कृष्णकुमार और उनके परिवार के लिए ये समय काफी तनावपूर्ण हो सकता है. हालांकि, इस मामले का हल कानूनी प्रक्रिया के तहत ही निकलेगा, जो सभी को न्याय दिलाएगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें