सैफ अली खान केस में आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच, फाइनल रिपोर्ट का इंतजार

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट मैच हो गए हैं, जबकि पुलिस अब फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। आरोपी को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था और उसकी पहचान परेड भी कराई गई है।

Author
07 Feb 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:40 AM )
सैफ अली खान केस में आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच, फाइनल रिपोर्ट का इंतजार
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम का फिंगरप्रिंट मैच हो गया है। सैफ अली खान मामले में यह बड़ी जानकारी मुंबई पुलिस की ओर से दी गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट के जांच के लिए जो सैंपल भेजे गए थे, उनमें से कुछ की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में कुछ फिंगरप्रिंट मैच हुए हैं। 

हालांकि, पुलिस अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने बताया है कि सैफ अली खान के घर से कई सारे सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था। कुछ की रिपोर्ट आई है।

आरोपी की जेल में पहचान परेड

आरोपी शरीफुल इस्लाम को पुलिस ने 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था। बुधवार (5 फरवरी) को ऑर्थर रोड जेल में शरीफुल इस्लाम की आइडेंटिफिकेशन (पहचान) परेड कराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परेड के दौरान शरीफुल इस्लाम को पहचानने के लिए सैफ की स्टाफ नर्स आरियामा फिलिप और आया जुनू भी वहां पहुंची थीं। बारी-बारी से दोनों के सामने अन्य कैदियों के साथ शरीफुल को भी खड़ा किया गया था। पहचान परेड कोर्ट से अनुमति लेने के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में होती है। पुलिस या जेल स्टाफ को पहचान परेड के दौरान मौजूद रहने की इजाजत नहीं होती है।

पुलिस ने पुष्टि की है कि खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति का चेहरा बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में देखे गए व्यक्ति से मेल खाता है। इसी इमारत में अभिनेता रहते हैं।

बता दें कि 16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में कई बार चाकू से हमला किया गया। इसके बाद तुरंत अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई थी। उनकी रीढ़ के पास से चाकू का एक टुकड़ा भी निकाला गया था। पुलिस ने हमले के आरोप में शरीफुल इस्लाम (30) को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया था। वह बांग्लादेश का नागरिक है।

Input : IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें