Sonakshi - Zaheer की शादी पर पिता Shatrughun Sinha बोले - मैं साथ नहीं खड़ा रहूंगा…

सोनाक्षी और जहीर ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फ़ैसला किया था। इन दोनों की शादी काफ़ी चर्चा में रही थी। दरअसल इनकी शादी पर जमकर बवाल भी मचा था।दरअसल इस शादी को लेकर सोशल मीडिया कई तरह की अफ़वाहें उड़ी थी।सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए गए थे की सोनाक्षी की शादी से उनके भाई लव और कुश खुश नहीं थे।वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था की शत्रुध्न सिन्हा बेटी से नाराज़ हैं।वहीं अब बेटी की शादी के दो महीनों बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है।

Sonakshi - Zaheer की शादी पर पिता Shatrughun Sinha बोले - मैं साथ नहीं खड़ा रहूंगा…

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल की शादी को 2 महीने पूरे हो गए हैं। 23 जून को धूम धाम से इस कपल ने शादी की थी।सोनाक्षी और जहीर ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फ़ैसला किया था। इन दोनों की शादी काफ़ी चर्चा में रही थी। दरअसल इनकी शादी पर जमकर बवाल भी मचा था।दरअसल इस शादी को लेकर सोशल मीडिया कई तरह की अफ़वाहें उड़ी थी।सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए गए थे की  सोनाक्षी की शादी से उनके भाई लव और कुश खुश नहीं थे।वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था की शत्रुध्न सिन्हा बेटी से नाराज़ हैं।वहीं अब बेटी की शादी के दो महीनों बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने अभी तरह की अफ़वाहों पर रिएक्ट करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी और दामाद ज़हीर इक़बाल को मेड फ़ॉर ईच अदर बताते हुए सभी अफ़वाहों पर विराम लगा दिया है।एक्टर ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा की - यह शादी का मामला है। दूसरी बात, अगर बच्चों ने शादी कर ली है, तो यह 'गैरकानूनी' या 'गैर-संवैधानिक' नहीं है. उन्होंने हमारी मर्जी और हमारे आशीर्वाद से ऐसा किया है, हम इसकी सराहना करते हैं. अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा, तो कौन खड़ा होगा।मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं, उसकी शादी का जश्न मनाने के लिए साथ खड़े थे. यह बेहद खुशी का पल था. माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं. मैं उन्हें 'मेड फॉर ईच अदर' कहता हूं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं.'

तो देखा आपने शत्रुघ्न सिन्हा ने सब कुछ साफ़ कर दिया है की वो अपनी बेटी सोनाक्षी और दामाद ज़हीर इक़बाल की शादी से काफ़ी खुश हैं।बता दें कि सोनाक्षी औेर ज़हीर ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने 23 जून को ना ही तो हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी और ना ही मुस्लिम रिवाजों से शादी की थी।बल्कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी।इसके बाद दोनों ने एक ग्रेंड  Reception पार्टी होस्ट की थी। जिसमें में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।तमाम बॉलीवुड स्टार्स सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।बता दें कि ये Reception Party के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन में हुई थी।

यह भी पढ़ें

बता दें कि भले ही दोनों की शादी बड़े ही धूम घाम से हुई थी, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा को मुस्लिम धर्म में शादी करने की वजह से काफ़ी ट्रोल किया गया था।इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने  इस कपल पर लव जिहाद करने के आरोप भी लगाए थे।सोनाक्षी पर लोगों का जमकर ग़ुस्सा फूट रहा था। ये नाराज़गी इस कदर बढ़ गई थी की बिहार में सोनाक्षी को ना घुसने तक की धमकी दे दी गई थी।लेकिन अब शादी के 2 महीनों बाद शत्रुध्न सिन्हा ने सब कुछ क्लीयर कर दिया है।

बता दें कि जहीर इक़बाल ने साल 2019 में फ़िल्म नोटबुक के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था।जहीर इक़बाल बॉलीवुड में कुछ ख़ास पहचान नहीं बना पाए हैं।पिछले साल वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ फ़िल्म Double XL में नज़र आए थे।ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर फ्ल़ॉफ साबित हुई थी।बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो शादी से पहले उनकी सीरीज़ हीरामंडी रिलीज़ हुई थी।इस सीरीज़ में सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई थी।वहीं शादी के बाद उनकी फिल्म ककुड़ा रिलीज़ हुई थी।जिसे Mixed रिएक्शन मिले थे।वैसे अब जिस तरह से शत्रुघ्न ने बेटी की शादी पर रिएक्शन दिया है।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें