Advertisement

Sonakshi Sinha की शादी की ख़बरों पर भड़के पिता Shatrughan, Zaheer Iqabal बनेंगे दामाद

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी से खुश नहीं है, कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था की आजकल के बच्चे सहमति नहीं लेते माँ - बाप से, सिर्फ़ सूचित करते हैं,शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की वो बेटी की शादी से गफा हैं और इस शादी में शानिल नहीं होंगे।इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है की सोनाक्षी की माँ पूनम सिन्हा और भाई लव भी इस शादी से खुश नहीं है।हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थी की इन दोनों ने सोनाक्षी को इंस्टाग्राम से अन फ़ॉलो कर दिया है।

21 Jun, 2024
( Updated: 21 Jun, 2024
12:32 PM )
Sonakshi Sinha की शादी की ख़बरों पर भड़के पिता Shatrughan, Zaheer Iqabal बनेंगे दामाद

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपने मुस्लिम बॉयफ़्रेंड ज़हीर इक़बाल ने शादी करने जा रही हैं, 23 जून वो दिन है,जब दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएँगे।जबसे इनकी शादी ख़बरें समाने आई है, उसके बाद से ही ये कपल चर्चाओं का विषय बना हुआ है।सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी से खुश नहीं है, कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था की आजकल के बच्चे सहमति नहीं लेते माँ - बाप से, सिर्फ़ सूचित करते हैं,शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की वो बेटी की शादी से गफा हैं और इस शादी में शानिल नहीं होंगे।इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है की सोनाक्षी की माँ पूनम सिन्हा और भाई लव भी इस शादी से खुश नहीं है।हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थी की इन दोनों ने सोनाक्षी को इंस्टाग्राम से अन फ़ॉलो कर दिया है।

सोनाक्षी की शादी से पहले शत्रुघ्न सिन्हा को आया ग़ुस्सा

वहीं अब शत्रुघ्न सिन्हा का बेटी सोनाक्षी की शादी में शामिल होने पर रिएक्शन सामने आ गया है, शत्रुध्न सिन्हा ने उन ख़बरों पर गुस्सा ज़ाहिर किया गया है,जिनमे ऐसा कहा जा रहा है की वो सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल की शादी में शामिल नहीं होंगे।शत्रुघ्न सिन्हा ने एक लीडिंग Website से बातचीत में अपनी बात रखते हुए सभी को ख़ामोश कर दिया है।एक्टर ने कहा की - 'मुझे बताओ, यह किसकी लाइफ है? यह मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं। वह मुझे अपनी ताकत का स्तंभ कहती है। मैं निश्चित रूप से शादी में मौजूद रहूंगा। मुझे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।सोनाक्षी को अपना साथी चुनने और अपनी स्वतंत्र इच्छा से अपनी शादी करने का पूरा अधिकार है। मैं अभी भी मुंबई में हूं, मैं यहां न केवल उनकी ताकत बनकर खड़ा हूं, बल्कि उनके असली कवच के रूप में भी हूं। सोनाक्षी और जहीर को एक साथ जिंदगी गुजारनी है। वे एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं।'


शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा की - जो लोग फर्जी खबरें सामने ला रहे हैं, वे 'इस खुशी के मौके पर बहुत निराश लग रहे हैं।' शायद इसीलिए वे झूठ फैला रहे हैं। 'मैं उन्हें अपने सिग्नेचर डायलॉग से सावधान करना चाहूंगा: खामोश, इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है। केवल अपने काम से काम रखें।'

तो देखा आपने शत्रुघ्न सिन्हा ने वायरल हो रहीं ख़बरों को झूठा बता दिया है, वो बेटी के शादी करने से नाराज़ नहीं है, बल्कि बेटी की ताक़त बनकर उसके साथ खड़े हैं।बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा का ज़हीर इक़बाल संग शादी करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, लोग बॉलीवुड पर लव जिहाद का आरोप लगा रहे हैं।बता दें कि सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।दोनों के इश्क़ के चर्चे अक्सर होते ही रहते हैं, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने relationship को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है।हालाँकि अब दोनों 23 जून को हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के होने वाले हैं, बताया जा रहा है की इस शादी के लिए सबसे पहले सलमान खान को इन्वाइट किया गया था।

दरअसल ज़हीर इक़बाल, सलमान खान के काफ़ी क़रीब है, ज़हीर के पिता रत्नसी सलमान के बचपन के यार हैं, ज़हीर के पिता का ज्वैलस का बिज़नेस है।सलमान खान ने ही ज़हीर को बॉलीवुड में फ़िल्म नोटबूक के जरीए लॉंच किया था, हालाँकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर flop साबित हुई थी।इसके अलावा जहीर ने सोनाक्षी के साथ ही डबल XL नाम की फिल्म में भी काम किया है, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस नहीं चल पाई।जहीर इकबाल का बॉलीवुड का करियर flop ही रहा है, लेकिन के पिता रत्नसी काफी बड़े बिजनैस मैन है।

बताया जा रहा है की इस शादी में परिवार वालों के अलावा family friends को invite किया गया है।रिपोट्स की माने तो ये कपल ना ही सात फेरे लेगा और ना ही निकाह करेगा, बल्कि सोनाक्षी और जहीर कोर्ट मैरिज करेंगे।वहीं इसके बाद शिल्पा शेट्टी के restaurant Bastian में रिस्पशैन देंगे।खैर देखने वाली बात को अब ये होगी की इस शादी में बॉलीवुड से कौन कौन नजर आता है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें