जन्नत जुबैर से ब्रेकअप के बाद फैजू का टूटा दिल, मास्टरशेफ पर दिखी परेशानी !

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ" के सेट पर फैसल शेख यानी फैजू ने जन्नत जुबैर के साथ ब्रेकअप के बाद अपनी परेशानी जाहिर की। जज रणवीर बरार और विकास खन्ना ने उन्हें हौसला दिया, लेकिन उनकी बातों से उनके दिल के दर्द का एहसास हुआ।

जन्नत जुबैर से ब्रेकअप के बाद फैजू का टूटा दिल, मास्टरशेफ पर दिखी परेशानी !
सोनी टीवी के फेमस शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के हालिया एपिसोड में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख, जिन्हें ‘मिस्टर फैजू’ के नाम से जाना जाता है, काफी परेशान नजर आए। उनके चेहरें पर छाई उलझन को देखकर जज रणवीर बरार और विकास खन्ना ने उनसे उनकी परेशानी का कारण पूछा।

फैसल ने बताया, “इन दिनों मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी बातें हो रही हैं, जो मुझे बहुत परेशान कर रही हैं। मैं इसी वजह से थोड़ा डिस्टर्ब हूं।” उनके इस बयान के बाद जजों ने उन्हें हौसला देने की कोशिश की।

शेफ रणवीर बरार ने कहा, “जब आप इस किचन में आते हैं, तब बाहर की दुनिया सब पीछे रह जाती है। फिलहाल अपना ध्यान वर्तमान पर केंद्रित करें।” वहीं, विकास खन्ना ने फैसल से कहा, “आप दौड़ के अंतिम चरण में हैं। ऐसे में इधर-उधर देखना आपको फिनिश लाइन पार करने से रोक सकता है। आप हमेशा कहते हैं कि आप फिनिश लाइन से चूक जाते हैं, लेकिन अब जब आप उसके करीब हैं, तो खुद पर विश्वास रखें।”

जन्नत जुबैर के साथ ब्रेकअप की अफवाहें


बता दें फैसल के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी और जन्नत जुबैर के ब्रेकअप की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल ही में जन्नत ने इंस्टाग्राम पर फैसल को अनफॉलो कर दिया, जिससे ये अफवाहें और भी पक्की हो गईं। इसके अलावा, जन्नत के भाई अयान जुबैर और मां नाज़नीन ने भी फैसल को अनफॉलो किया है।

जन्नत ने एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था, “जो है उसे मान लो, जो था उसे जाने दो, और जो होगा उस पर आप विश्वास रखो।” इस पोस्ट को फैसल के साथ उनके रिश्ते में दरार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।


जजों की हौसलाअफजाई के बाद फैसल के परफॉर्मेंस पर क्या असर पड़ेगा और क्या उनके और जन्नत के रिश्ते में कोई सुधार होगा, ये देखना बाकी है। फिलहाल फैसल अपनी किचन में पकवानों के साथ-साथ अपनी अपनी भावनाओं को भी संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें