Advertisement

Anupama में नई एक्ट्रेस की एंट्री: रुपाली गांगुली संग क्या होगा रिश्ता ?

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में एक नई एक्ट्रेस, सेजल शाह, की एंट्री होने जा रही है। सेजल, जो पहले 'हिटलर दीदी' और 'साड्डा हक' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं, अब शो में जानकी बेन का किरदार निभाएंगी। उनकी एंट्री से कहानी में नई ताजगी और दिलचस्प मोड़ आने की उम्मीद है।

Anupama में नई एक्ट्रेस की एंट्री: रुपाली गांगुली संग क्या होगा रिश्ता ?
हाल ही में, अनुपमा ने अपने टीआरपी में फिर से नंबर 1 की पोजिशन हासिल की है, जिससे ये शो एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में छा गया है। इस शो में पहले से ही शानदार कास्ट और इमोशनल ड्रामा दर्शकों को पसंद आ रहा है, लेकिन अब एक नई एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है, जो कहानी में और भी ताजगी लाएगी।

नई एक्ट्रेस का नाम सेजल शाह है, जो पहले 'हिटलर दीदी', 'साड्डा हक', और 'थोड़ा-सा बादल थोड़ा-सा पानी' जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। सेजल अब 'अनुपमा' में जानकी बेन का किरदार निभाने जा रही हैं, जो कि एक पॉजिटिव रोल होगा। उनकी एंट्री शो में नए रंग भरने का काम करेगी और दर्शकों को नई कहानी के ट्विस्ट से जोड़ देगी।
सेजल की एंट्री हुई कन्फर्म 
सेजल शाह ने एक Website को दिए एक इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हां! मैं 'अनुपमा' में एक दमदार किरदार निभाने वाली हूं। हालांकि, मैं इस किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं कर सकती।” उनकी एंट्री के बाद ये संभावना है कि वो अनुपमा के ब्रांड 'मां की रसोई' को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी, जो शो की कहानी को और भी दिलचस्प बनाएगा।


अनुपमा का नया सफर
आज के एपिसोड में, अनुपमा अपनी बेटी आध्या को ढूंढने के लिए द्वारका जाती हैं। द्वारका पहुंचते ही, अनुपमा का पर्स चोरी हो जाता है। आध्या, जो अब राही के नाम से जानी जाती है, अनुपमा को तो नहीं देख पाती, लेकिन वो चोर के पीछे भागती है ताकि उसका पर्स वापस मिल सके। वहीं अनुपमा भी प्रेम के साथ मिलकर स्कूटी से चोर का पीछा करती हैं।

दिलचस्प बात ये है कि अनुपमा ने उसी आश्रम में रूम बुक किया है जहां आध्या रह रही है। अब ये देखना रोमांचक होगा कि जब दोनों की मुलाकात होगी तो क्या स्थिति बनती है। क्या अनुपमा अपनी बेटी को फिर से पा सकेंगी?इस नए मोड़ के साथ 'अनुपमा' में दर्शकों को और भी दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। सेजल शाह की एंट्री के साथ ही शो में और भी मजेदार पलों का इंतजार है। क्या आप तैयार हैं इस नई कहानी के लिए? 


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें