Advertisement

Pavitra Punia का धर्म परिवर्तन करवाना चाहते थे Eijaz Khan? रिश्ता टूटने का सच अब आया सामने !

क्या दोनों के ब्रेकअप की वजह पवित्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालना था । सोशल मीडिया पर इस तरह की ख़बरें उड़ने के बाद एजाज़ खान ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर की तरफ़ से कहा गया की उनके रिश्ते में कभी धर्म को लेकर को कोई मुद्दा नहीं था ।

20 Dec, 2024
( Updated: 07 Dec, 2025
01:18 PM )
Pavitra Punia  का धर्म परिवर्तन करवाना चाहते थे Eijaz Khan? रिश्ता टूटने का सच अब आया सामने !
बिग बॉस सीज़न 14 में नज़र आए एजाज खान और पवित्रा पुनिया का भले ही ब्रेकअप हो चुका हो। लेकिन अब ये दोनों एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल पवित्रा पुनिया के एक इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं की क्या दोनों के ब्रेकअप की वजह पवित्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालना था । सोशल मीडिया पर इस तरह की ख़बरें उड़ने के बाद एजाज़ खान ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर की तरफ़ से कहा गया की उनके रिश्ते में कभी धर्म को लेकर को कोई मुद्दा नहीं था । 

बता दें कि इस मामले को लेकर एजाज़ ख़ान के spoke person  ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमे उन्होने बताया है की -  लोग एजाज के पिता को फोन कर रहे थे कि क्या उनके बेटे ने पवित्रा पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाला है. एजाज खान एक ऐसे परिवार से हैं, जहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं.एक्टर, जिन्होंने इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा समय बिताया है, सभी त्योहारों और सभी धर्मों को मनाते हैं. ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से साफ है. इस तरह के पर्सनल दावे न सिर्फ एक एक्टर की पर्सनल लाइफ पर असर डालते हैं, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल फेल्यर का भी सामना करना पड़ता है. एजाज और पवित्रा के रिश्ते को लेकर उनके पिता बहुत खुश थे. उनके रिश्ते में धर्म कभी भी एक फैक्टर नहीं था, लेकिन अब जब वे अलग हो गए हैं तो ये एक मुद्दा बन गया है.'

एजाज़ खान के spoke person ने अपने  स्टेटमेंट में आगे कहा की - 'इंटरव्यू में पवित्रा ने साफ तौर पर कहा कि उनके ब्रेकअप के लिए धर्म कभी भी बड़ी वजह नहीं थी और उन्होंने अपने रिश्ते की शुरुआत में ही इस बात का जिक्र किया था कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी. अब, सिर्फ कंवर्जन वाले हिस्से का इस्तेमाल किया जा रहा है, और बाकी को हटा दिया गया है.'

बता दें कि हाल ही में पवित्रा पुविया ने एक इंटरव्यू में उन ख़बरों के बारे में बात की थी, जिसमें कहा जा रहा था की धर्म की वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ था । एक्ट्रेस ने इन ख़बरों को ग़लत बताते हुए कहा था -  ‘असल में मेरा परिवार खुश था। उन्हें लगता था कि इस इंडस्ट्री में जात-पात का कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैंने रिश्ते की शुरुआत में ही एजाज से साफ कहा था कि मैं अपना धर्म परिवर्तन नहीं करूंगी।’

बता दि के एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया की मुलाक़ात बिग बॉस सीज़न 14 में हुई थी, इस शो में शुरूआत में दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता था। हालाँकि बाद में दोनों को शो के दौरान ही प्यार हो गया था । शो के ख़त्म होने के बाद भी दोनों बाहर रिलेशनशिप में रहे थे । ख़बरों की माने तो दोनों कुछ वक़्त तक livin में भी रहे थे । हालाँकि साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था ।एजाज़ और पवित्रा की जोड़ी काफ़ी पसंद की जाती थी । 

बता दें कि एजाज़ खान पवित्रा के साथ दीवाली और गणेश चतुर्थी पर मनाया करते थे। ऐसे में धर्म परिवर्तन वाली बात झूठी है जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की इस ख़बर पर पवित्रा पुनिया किस तरह से रिएक्ट करती हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें