Advertisement

बॉलीवुड में देओल परिवार की धमक... 'Apne 2' लेकर लौट रहे हैं धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल, 18 साल बाद फिर ताजा होंगी पुरानी यादें

18 साल बाद फिर लौट रही है देओल परिवार की हिट कहानी. ‘अपने 2’ में एक बार फिर सनी और बॉबी देओल की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. लेकिन इस बार क्या होगा नया? फैन्स के बीच बढ़ी उत्सुकता ने फिल्म को रिलीज़ से पहले ही सुर्खियों में ला दिया है.

Author
20 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:45 AM )
बॉलीवुड में देओल परिवार की धमक... 'Apne 2' लेकर लौट रहे हैं धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल, 18 साल बाद फिर ताजा होंगी पुरानी यादें

 

बॉलीवुड में देओल परिवार हमेशा से ही दर्शकों के बीच खास जगह रखता है. साल 2007 में आई फिल्म ‘अपने’ ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. पिता-पुत्र के रिश्तों पर बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की केमिस्ट्री ने खूब तालियां बटोरी थीं. अब 18 साल बाद इस कहानी का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. ‘अपने 2’ के जरिए एक बार फिर यह जोड़ी बड़े पर्दे पर लौट रही है.

सनी और बॉबी देओल की जोड़ी

पिछली बार ‘अपने’ में दर्शकों ने पिता-पुत्र के रिश्तों में आई चुनौतियों और उनकी ताकत को महसूस किया था. वहीं ‘अपने 2’ में सनी देओल और बॉबी देओल की जोड़ी एक नए अंदाज़ में नज़र आने वाली है. खास बात यह है कि इस बार दोनों भाइयों की ऑन-स्क्रीन जर्नी में और भी गहराई और इमोशन्स देखने को मिलेंगे.

फैन्स के लिए इमोशनल कनेक्शन

जिन दर्शकों ने ‘अपने’ देखी थी, उनके लिए यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि परिवार और रिश्तों से जुड़ी यादें भी हैं. यही वजह है कि ‘अपने 2’ की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसे लेकर उत्साह जताया. किसी ने लिखा—“18 साल बाद फिर वही जादू देखने का इंतज़ार है.” वहीं कई फैन्स ने देओल परिवार की वापसी को “नॉस्टैल्जिक मोमेंट” बताया.

निर्देशन और कहानी

फिल्म का निर्देशन फिर से अनिल शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने पहली ‘अपने’ को भी डायरेक्ट किया था. मेकर्स के मुताबिक ‘अपने 2’ की कहानी और भी आधुनिक और भावनात्मक होगी, जिसमें रिश्तों के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा का डोज भी भरपूर होगा.

बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें

हाल ही में ‘गदर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ‘अपने 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है. देओल परिवार की एकजुटता, इमोशनल स्टोरी और दर्शकों का जुड़ाव इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है.

दर्शकों की उत्सुकत

फैन्स का मानना है कि यह फिल्म सिर्फ एक सीक्वल नहीं बल्कि “परिवार के मूल्यों और प्यार की वापसी” होगी. एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा “‘अपने’ हमारी यादों का हिस्सा है, अब 18 साल बाद इसे फिर से पर्दे पर देखना किसी तोहफे से कम नहीं.”

यह भी पढ़ें

‘अपने 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि देओल परिवार के साथ दर्शकों का भावनात्मक रिश्ता भी है. 18 साल बाद जब यह कहानी फिर से बड़े पर्दे पर उतरेगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म पहली ‘अपने’ की तरह ही दर्शकों के दिल जीत पाएगी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें