DO YOU WANNA PARTNER TRAILER OUT: बीयर का बिजनेस करने चलीं तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी, लेकिन बुरी फंस गईं!

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की नई वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर जारी हो गया है. जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है.

DO YOU WANNA PARTNER TRAILER OUT: बीयर का बिजनेस करने चलीं तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी, लेकिन बुरी फंस गईं!

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को आखिरी बार फिल्म ‘ओडेला-2’ में देखा गया था, तभी से ही दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का इंतजार था. इस बार वे फिल्म नहीं, बल्कि वेब सीरीज लेकर आ रही हैं.

तमन्ना भाटिया की नई वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर जारी हो गया है. जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज़ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “सपनों से भरा एक ठंडा गिलास, एक नए अंदाज़ में परोसा गया DoYouWannaPartnerOnPrime, नई सीरीज़, 12 सितंबर.”

क्या है वेस सीरीज़ की कहानी?

 ‘डू यू वाना पार्टनर’ के ट्रेलर में दो दोस्त शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की कहानी है.  वो अपनी जॉब से बोर हो चुकी हैं और खुद का बिजनेस करना चाहती हैं.  फिर उन्हें खुद का बीयर ब्रांड लॉन्च करने का एक दमदार आइडिया आता है. इसके लिए उन्हें निवेशकों की दरकार है. उसकी तलाश में ये एक महिला गैंगस्टर (श्वेता तिवारी) और बाद में एक माफिया के चंगुल में फंस जाती हैं. इन सबसे बचकर दोनों अपना ब्रांड लॉन्च कर पाती हैं या नहीं, यही इस सीरीज की स्टोरी है. 

सीरीज़ की दमदार स्टारकास्ट 

ये सीरीज धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं.  इसमें तमन्ना भाटिया के साथ डायना पेंटी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. 

तमन्ना भाटिया ने अपने किरदार के बारे में क्या बताया?

वहीं तमन्ना भाटिया ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “यह दोस्ती, संघर्ष और सबसे अजीबोगरीब विचारों को हकीकत में बदलने के साहस का जश्न है. मेरे लिए शिखा का किरदार निभाना और इस शानदार कलाकारों व टीम के साथ काम करना एक बदलाव लाने वाला अनुभव रहा है. मुझे उस वक्त का इंतजार है जब दुनिया भर के दर्शक हमारे साथ इस रोमांचक, साहसी और जोश से भरी यात्रा का हिस्सा बनेंगे.”

कब रिलीज़ होगी वेब सीरीज?

इस सीरीज का डायरेक्शन कॉलिन डी’कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है. पटकथा नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है. शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. 'डू यू वाना पार्टनर' का प्रीमियर 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें