बिग बॉस 18 के बाद करणवीर और रजत दलाल के बीच तकरार, जानें पूरा विवाद

बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स के बीच अब भी तनाव जारी है। करणवीर मेहरा ने रजत दलाल के फैंस को ट्रोल किया, जिससे रजत दलाल ने उन्हें खुली धमकी दी। जानें पूरी कहानी और क्या है इन दोनों के बीच बढ़ता विवाद।

बिग बॉस 18 के बाद करणवीर और रजत दलाल के बीच तकरार, जानें पूरा विवाद
बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है, लेकिन इस सीज़न के कंटेस्टेंट्स के बीच की तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही। शो के रनर-अप विवियन डीसेना ने जहां एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, वहीं विनर करणवीर मेहरा को इनवाइट नहीं किया। इसके बाद शो के अंदर के रिश्ते और भी उलझ गए हैं। करणवीर मेहरा की एक टिप्पणी ने रजत दलाल के फैंस को गुस्सा कर दिया, जिससे दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

करणवीर ने रजत के फैंस को दिया करारा जवाब

बिग बॉस 18 जीतने के बाद करणवीर मेहरा को रजत दलाल के फैंस से लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उनके खिलाफ न सिर्फ सोशल मीडिया पर हेट कमेंट्स किए गए, बल्कि उन्हें धमकियां भी दी गईं। अब इस पर करणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीखा वार किया। उन्होंने लिखा कि, "ये सभी हेट कमेंट्स उन ट्रोलर्स के लिए हैं जो बॉडी शेमिंग कर रहे हैं और हमें बदनाम कर रहे हैं। तुम लोग इंसानियत की सारी हदें पार कर चुके हो। तुम लोग लगातार मेरे और मेरी फैमिली को ट्रोल कर रहे हो, और अब मेरे पुराने पोस्ट्स पर जाकर हेट कमेंट्स कर रहे हो।"


रजत दलाल ने दी धमकी

करणवीर मेहरा के इस पोस्ट के बाद रजत दलाल काफी भड़क गए और उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए करणवीर को कड़ी चेतावनी दी। रजत ने बिना करणवीर का नाम लिए कहा, "तुम्हारे लिए सबसे अच्छा यही होगा कि तुम अपने परिवार पर ध्यान दो और मेरे समीकरणों को छोड़ दो। तुम शायद अभी भी इसे समझ नहीं पाए हो, लेकिन समय के साथ सब कुछ सामने आएगा। अगर तुम कुछ कहना चाहते हो तो मुझसे सीधे बात करो, लेकिन जो नाम मेरे पीछे लिखा है, उसे बीच में मत लाओ। तुम जो हो, वह तुम्हारी समझ से बाहर है। मस्त रहो, नहीं तो तुमको मुश्किल हो सकती है।"

खैर बिग बॉस 18 के इस विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। दोनों के बीच की ये तकरार अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है और फैंस भी दोनों के पक्ष में अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। क्या ये विवाद बढ़ेगा या फिर जल्द ही सुलझेगा, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल, करणवीर और रजत के बीच ये मनमुटाव और बढ़ता जा रहा है, जो शो के बाद भी चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें