Advertisement

'उन्होंने विश्वास दिलाया, उन्हें ढूंढा, कार्रवाई की’, शूटरों के एनकाउंटर पर बोले दिशा पाटनी के पिता, CM योगी का किया धन्यवाद

दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल आरोपियों के एनकाउंटर बाद एक्ट्रेस के पिता जगदीश ने सीएम योगी का आभार जताया है. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ़ की. 12 सितंबर को सुबह मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उनके घर पर लगभग 8-10 राउंड फायरिंग की थी.

'उन्होंने विश्वास दिलाया, उन्हें ढूंढा, कार्रवाई की’, शूटरों के एनकाउंटर पर बोले दिशा पाटनी के पिता, CM योगी का किया धन्यवाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने आवास पर फायरिंग केस में शामिल आरोपियों के एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है. उन्होंने मुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया और राज्य सरकार की सराहना की. 

दिशा पाटनी के पिता ने सीएम योगी का जताया आभार

रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का अपने तथा अपने परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. जैसा उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया था और उसी के अनुरूप इतने कम समय में अपराधियों को ढूंढ़कर इतनी कठोर कार्रवाई की. मैंने आज पुन: माननीय मुख्यमंत्री जी से फोन पर वार्ता कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस भयमुक्त समाज की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार कर रही है.”

गाजियाबाद पुलिस ने शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया

गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया. वे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी के पास गोलीबारी में घायल हो गए थे. मुठभेड़ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, यूपी एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान के तहत किया. 

किस गैंग के सदस्य थे दोनों शूटर

शूटरों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी रविंद्र और सोनीपत निवासी अरुण के रूप में हुई. ये दोनों रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य थे. 

क्या था मामला?

बता दें कि दिशा पाटनी के घर के बाहर गोलीबारी 12 सितंबर को सुबह करीब 3.45 बजे हुई थी. मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावरों ने उस आवास पर लगभग 8-10 राउंड फायरिंग की, जहां पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पटानी, उनकी मां और उनकी बहन खुशबू पाटनी रहती थीं. 

सीएम योगी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे 

इस घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल खुलासे और कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें

उसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के प्रदेशों के क्राइम रिकॉर्ड को खंगालकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान में लग गई थी. ऐसे में अब दोनों ही बदमाश मुठभेड़ में मारे गए. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें