Advertisement

Dhurandhar Vs Romeo: रणवीर सिंह- शाहिद कपूर के बीच होगा महाक्लैश, जानिए कौन बनेगा बॉक्स ऑफ़िस का किंग?

रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था की शाहिद की फिल्म रोमियो 5 दिसंबर को थियेटर्स पर रिलीज होगी. एक्टर इस बार एक्शन थ्रिलर के ज़रिए लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भी इसी दिन रिलीज़ होगी.

26 Jul, 2025
( Updated: 26 Jul, 2025
11:57 AM )
Dhurandhar Vs Romeo: रणवीर सिंह- शाहिद कपूर के बीच होगा महाक्लैश, जानिए कौन बनेगा बॉक्स ऑफ़िस का किंग?

बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब बॉलीवुड में गांधी जयंती के मौके पर सबसे भयंकर टक्कर होने वाली है. 

शाहिद कपूर और रणवीर सिंह में होगी भयंकर टक्कर!
दरअसल 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफ़िस पर रणवीर सिंह और शाहिद की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था की शाहिद कपूर और तृप्ति डिमारी की फिल्म  5 दिसंबर को थियेटर्स पर रिलीज होगी. एक्टर इस बार एक्शन थ्रिलर के ज़रिए लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भी इसी दिन रिलीज़ होगी. दरअसल फिल्म के आदित्य अपनी इस एक्शन गैंगस्टर ड्रामा फिल्म को 5 दिसंबर के दिन रिलीज़ का ऐलान कर दिया है.  ऐसे में अब माना जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में शाहिद और रणवीर सिंह के बीच महा युद्ध होने वाला है. 

कैसी होगी शाहिद और विशाल की फ़िल्म?
बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म का नाम फ़िलहाल फ़ाइनल नहीं हुआ है, लेकिन इसका नाम अर्जुन उस्तारा बताया रहा है, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम एविल  रखा जा जाता है. हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म का रोमियो फ़ाइनल किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहिद एक रंगीन गैंगस्टर के रोल में दिखाई दे सकते हैं.  जो 1990 के दश्क के मुंबई मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित है. 

शाहिद के अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी, दिशा पटानी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नज़र आएंगे हैं.  रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म न केवल भारद्वाज की ट्रेडमार्क कहानी कहने की शैली, बल्कि मजबूत कॉमर्शियल फिल्म का भी वादा करती है, इसके अलावा, विशाल भारद्वाज की फिल्म होने के नाते, इसमें दमदार म्यूज़िक  होने की उम्मीद है. शाहिद ने इससे पहले विशाल के साथ हैदर, कमीने और रंगून में काम किया है. ऐसे में इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. 

कैसी होगी रणवीर की धुरंधर?
रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर फिल्म धुरंधर का टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसे देख दर्शकों के होश ही उड़ गए थे. एक्टर को ख़ूँख़ार अवतार में देख फैंस भी उनके दीवाने हो गए थे. रणबीर लंबे बालों और तगड़ी बॉडी में दिखाई दी थे , साथ ही जिस तरह से वो मार धाड़ करते दिखे उसे देख फैंस भी उत्साहित हो गए थे. रणवीर सिंह की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है, जो पूरे 6 साल बाद बतौर डायरेक्टर के तौर पर नज़र आए हैं, वहीं इस फिल्म को लोकेश धर और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म धुरंधर सच्ची घटना पर बेस्ड बताई जा रही है. 

फिल्म में रणवीर के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना भी फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म 5 दिसंबर को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर जिस तरह का हाइप बना है, उसे देखकर लग रहा है की इस रणवीर सिंह इस फिल्म के ज़रिए ज़ोरदार वापसी करेंगे. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफ़िस पर किसका बजेगा डंका?
बता दें कि रणवीर सिंह Vs शाहिद को देखने के लिए फैंस बेताब हैं, दोनों ही एक्टर्स का बॉक्स ऑफ़िस पर दबदबा देखने को मिलता है. हालांकि दोनों की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई हैं, लेकिन इस बार दोनों बेहद ही दमदार रोल में दिखाई देने वाले हैं.  ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर रणवीर और शाहिद कपूर में से किसका डंका बजता है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें