Advertisement

रणबीर की रामायणम् में अरूण गोविल के काम करने से दुखी हैं दीपिका चिखलिया, बोलीं- उन्हें दशरथ के रूप में देखना थोड़ा…

अरुण गोविल फिल्म में रणबीर कपूर के पिता और राजा दशरथ के किरदार में नजर आएंगे. नितेश तिवारी की रामायणम् का हिस्सा बनकर भले ही अरूण गोविल काफी ख़ुश हों, लेकिन उनकी को-स्टार दीपिका चिखलिया, जिन्होंने माता सीता का किरदार निभाया था वो अरूण गोविल के इस फैसले पर कुछ और ही राय रखती हैं.

रणबीर की रामायणम् में अरूण गोविल के काम करने से दुखी हैं दीपिका चिखलिया, बोलीं- उन्हें दशरथ के रूप में देखना थोड़ा…

रणबीर कपूर और यश की फिल्म रामायणम् का बड़ा ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, कुछ दिनों पहले ही फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, जिसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर बज काफी ज्यादा बढ़ गया है. 

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में बेहद ही शानदार कास्टिंग नज़र आने वाली है. जहां रणबीर फिल्म में भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे, वहीं यश रावण के रोल में दिखाई देंगे. वहीं इस फिल्म में रामानंद सागर के सबसे लोकप्रिय शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरूण गोविल भी नज़र आने वाले हैं. 

अरुण गोविल की कास्टिंग पर क्या बोलीं दीपिका चिखलिया?
अरुण गोविल फिल्म में रणबीर कपूर के पिता और राजा दशरथ के किरदार में नजर आएंगे. नितेश तिवारी की रामायणम् का हिस्सा बनकर भले ही अरूण गोविल काफी ख़ुश हों, लेकिन उनकी को-स्टार दीपिका चिखलिया, जिन्होंने माता सीता का किरदार निभाया था वो अरूण गोविल के इस फैसले से दुखी हैं. 

रणबीर कपूर की रामायणम् में अरूण गोविल का राजा दशरथ का किरदार निभाना दीपिका चिखलिया को थोड़ा अटपटा लग रहा है.  दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैंने उन्हें राम और मुझे सीता के रूप में देखा है. मेरे लिए उन्हें दशरथ के रूप में देखना थोड़ा सा समझ के परे है. ये सबकी पर्सनल च्वाइस है, लेकिन कुछ किरदार और ऑडियंस के बीच के कनेक्शन को तोड़ना बहुत ही मुश्किल है. अगर आपने राम का किरदार निभा लिया है, तो आप लोगों के लिए राम ही हैं"

‘रामायणम्' में रोल ऑफ़र होने पर क्या बोलीं दीपिका?
वहीं कुछ दिनों पहले दीपिका चिखलिया ने ये भी बताया था कि क्या उन्हें भी रणबीर कपूर की रामायणम् के लिए अप्रोच किया गया था. एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में दीपिका चिखलिया ने कहा था, “मुझे कभी ऑफर नहीं मिला था. मेरे ख्याल से उन्होंने मुझसे इस बारे में बात करने की सोची भी नहीं होगी. एक बार मैंने सीता का रोल प्ले कर लिया. इसलिए मुझे नहीं लगता मैं 'रामायण' में कोई और किरदार कभी भी निभा सकती हूं. ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं श्योर नहीं हूं. अगर मुझे महाभारत या शिव पुराण में कुछ करने का मौका मिला, तो मैं उसके बारे में फिर भी सोच सकती हूं. लेकिन 'रामायणम्' फिल्म में काम करने को नहीं सोच सकती.”

‘इसके साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए’
वहीं दीपिका चिखलिया ने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि वो रामायण पर बार-बार फिल्म बनाने से ख़ुश नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा था “ईमानदारी से कहूं तो मैं उन लोगों से काफी निराश हूं जो रामायण बनाते रहते हैं. मुझे नहीं लगता कि आपको ऐसा करना चाहिए. लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. रामायण को मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि संस्कार और सीख के लिए बनाना चाहिए, और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.”

फिल्म की ख़ास बातें
रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. देश के 9 शहरों में टीज़र लॉन्च होने के साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड टेकओवर ने इस लॉन्च को सही मायनों में ग्लोबल बना दिया है. 

दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है. 

रामायण की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर भगवान रामऔर सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

यह भी पढ़ें

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा.  खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें