Advertisement

देबिना बनर्जी के व्लॉग ने सोशल मीडिया पर छेड़ी बहस, सास-ससुर को नजरअंदाज करने पर उठे सवाल

देबिना बनर्जी के हालिया व्लॉग में गुरमीत चौधरी के जन्मदिन का जश्न दिखाया गया, लेकिन इस दौरान देबिना को अपने सास-ससुर के प्रति सम्मान न दिखाने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया।

देबिना बनर्जी के व्लॉग ने सोशल मीडिया पर छेड़ी बहस, सास-ससुर को नजरअंदाज करने पर उठे सवाल
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अब एक सक्सेसफुल ब्लॉगर भी बन गई हैं। दो बेटियों को जन्म देने के बाद, उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय के लिए दूरी बनाई और अपना खुद का YouTube चैनल शुरू किया। हाल ही में, उन्होंने अपने चैनल पर अपने पति और टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी के जन्मदिन का जश्न मनाने का एक वीडियो शेयर किया। लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहां फैंस ने देबिना पर अपने सास-ससुर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया, और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

गुरमीत के जन्मदिन का जश्न

देबिना के लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया गया है कि वो कैसे अपने पति गुरमीत चौधरी का जन्मदिन अपने घर में ही बड़े धूमधाम से मना रही हैं। वीडियो की शुरुआत में, देबिना अपनी दोनों बेटियों को पापा के लिए बर्थडे सॉन्ग गाने की तैयारी करवा रही हैं। इसके बाद, जन्मदिन की छोटी सी पार्टी शुरू होती है, जिसमें गुरमीत अपनी बेटियों के साथ केक काटते हैं, और देबिना उन्हें गले लगा लेती हैं।

क्या देबिना ने सास-ससुर को नजरअंदाज किया?

हालांकि, इस सेलिब्रेशन के दौरान कुछ बातों ने फैंस को असहज कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां देबिना और गुरमीत आराम से सोफे पर बैठे होते हैं, वहीं गुरमीत के माता-पिता खड़े होते हैं। शुरुआत में गुरमीत के पापा थोड़े दूर खड़े नजर आते हैं, लेकिन उनकी मां ने उन्हें गुरमीत के पास खड़े होने के लिए कहा। इस दौरान गुरमीत के माता-पिता के चेहरों पर कोई खास एक्सप्रेशन नहीं दिख रहा था, जो कि फैंस ने नोटिस किया।

केक काटने के बाद, गुरमीत की मां ने कहा, “जिस मां ने उन्हें जन्म दिया, उन्हें कोई बधाई नहीं मिलती।” इसके बाद गुरमीत के दोस्तों ने भी उन्हें “हैप्पी बर्थडे” कहा। हालांकि, देबिना ने इस दौरान जैसे ही कुछ खास परवाह नहीं दिखाई। गुरमीत, जो अपनी मां से आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छूते हैं, उसी समय देबिना का ध्यान कहीं और था, जिससे फैंस को ये अच्छा नहीं लगा।


सोशल मीडिया पर देबिना हुई ट्रोल 

इस व्लॉग को देखने के बाद, जहां एक ओर देबिना के फैंस ने इसे प्यार दिया, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “कैसे गुरमीत के माता-पिता खड़े हैं और देबिना आराम से बैठी हैं। क्या उन्हें थोड़ा भी सम्मान नहीं देना चाहिए?” एक और यूजर ने कमेंट किया, “देबिना, आप अपने माता-पिता का ख्याल बहुत अच्छे से रखती हो, अब गुरु के माता-पिता का भी उसी तरह ध्यान रखो।”

कुछ यूजर्स ने तो ये तक कह दिया कि गुरमीत की मां की बात सुनने की भी देबिना ने कोई कोशिश नहीं की। एक यूजर ने टिप्पणी की, “गुरमीत के माता-पिता को बैठने का हक पहले था, उन्हें आराम से बिठाना चाहिए था।”

बता दें इसके अलावा और भी ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें फैंस जमकर आपनी भड़ास निकाल रहे है ।फैंस का मानना है कि देबिना को अपने सास-ससुर के प्रति थोड़ा सेंसिटिवी दिखानी चाहिए थी।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें