Citadel : Hunny Bunny का नया Trailer हुआ Out, Varun - Samantha का दिखा जोरदार एक्शन !

सिटाडेल: हनी बनी' हॉलीवुड में बनी सीरीज 'सिटाडेल' की कॉपी है। सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा था कि यह सीरीज दिखावटी नहीं है और हाई-टेक गैजेट्स और तकनीक से भरपूर है।

Citadel : Hunny Bunny का नया Trailer हुआ Out, Varun - Samantha का दिखा जोरदार एक्शन !
वरुण धवन और  सामंथा रुथ प्रभु स्टारर आगामी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का नया ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है। नए ट्रेलर में कलाकार एक्शन से भरे नजर आ रहे हैं।नया ट्रेलर एक्शन, प्रेम, कहासुनी और रोमांच से भरा पड़ा है। ट्रेलर में सामंथा और वरुण मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में उन्हें साथी एजेंट होने के अलावा एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखाया गया है।

सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत सामंथा द्वारा हमलावरों से अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद के साथ होती है। अभिनेत्री बेटी के कानों में हेडफोन लगाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक ट्रंक में छिपाती हैं।इसके बाद ट्रेलर में पता चलता है कि सामंथा को वरुण ने जासूस बनने की ट्रेनिंग दी थी, जो एक स्टंट आर्टिस्ट है। एक दिन वरुण, सामंथा के घर जाता है। किसी बात पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है और इसके बाद सामंथा उसे बताती है कि वह उसकी बेटी का पिता है और उससे मिलवाती है।

‘सिटाडेल: हनी बनी’ सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने किया है और इसे सीता आर मेनन ने राज एंड डीके के साथ मिलकर लिखा है। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार भी अहम रोल में हैं।

'सिटाडेल: हनी बनी' हॉलीवुड में बनी सीरीज 'सिटाडेल' की कॉपी है। सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा था कि यह सीरीज दिखावटी नहीं है और हाई-टेक गैजेट्स और तकनीक से भरपूर है।

उन्होंने कहा कि सीरीज के हर एक कैरेक्टर वास्तव में भरोसेमंद हैं, जो कि असाधारण परिस्थितियों में रखे गए सामान्य लोग हैं।अभिनेत्री ने आगे कहा ‘सिटाडेल’ ने मुझे बहुत आकर्षित किया। मेरा यह भी मानना है कि शो को नब्बे के दशक में सेट करना एक शानदार कदम था।

बताते चलें की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ 7 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस सीरीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं।इस सीरीज़ के ज़रिए वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु पहली बार एक साथ किसी प्रोजेक्ट में नज़र आएँगे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें