चुम दरांग ने पशुपतिनाथ मंदिर में टेका माथा, शिल्पा शिरोडकर ने जताया प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस चुम दरांग ने हाल ही में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए. वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी अपनी भक्ति और आस्था जाहिर करते हुए मंदिर से जुड़ी तस्वीरें साझा कीं. दोनों सितारों की इस आध्यात्मिक यात्रा ने फैंस का ध्यान खींचा है.

Author
22 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
06:03 PM )
चुम दरांग ने पशुपतिनाथ मंदिर में टेका माथा, शिल्पा शिरोडकर ने जताया प्यार
अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस चुम दरांग 'बिग बॉस 18' के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दिनों वह नेपाल में हैं, जहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए और मंदिर के बाहर की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में चुम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रिंटेड पिंक सूट और येलो दुपट्टा कैरी किया हुआ है. साथ ही माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है.

शेयर किया मंदिर की आरती का वीडियो

पोस्ट में मंदिर के अलग-अलग स्थानों की फोटो हैं. इसके अलावा, शाम की आरती का वीडियो भी शेयर किया गया है. चुम ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'सभी को प्यार… जय पशुपतिनाथ.'

चुम के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिरोडकर ने 'प्रे' इमोजी शेयर की और ढेर सारा प्यार दिया. शिल्पा के अलावा, इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी कई कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- 'आप सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'चुम, तुम्हें किसी की नजर न लगे, आप सुंदर लग रही हैं.'

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं चुम दरांग

बता दें कि चुम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें लोगों से खूब प्यार मिल रहा है. हाल ही में उन्होंने अपना फोटोशूट शेयर किया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल रहा. फैंस ने उनके लुक की काफी तारीफ भी की. फोटोशूट में चुम ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं. अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने कर्ली हेयरस्टाइल को चुना.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा, चुम करण वीर मेहरा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. 'बिग बॉस 18' में दोनों की दोस्ती दिखने को मिली. शो में वह हमेशा करण के सपोर्ट में मजबूती के साथ खड़ी दिखीं. दोनों ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटो भी शेयर की थीं. हालांकि पैपराजी द्वारा पूछे जाने पर दोनों अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हैं.

Input : IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें