Advertisement

बिग बॉस में चुम और करण का बाथरूम किस्सा, सोशल मीडिया पर मच गई हलचल

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में चुम दरांग और करण वीर मेहरा का बाथरूम किस्सा सोशल मीडिया पर छा गया है। दोनों बाथरूम में सफाई करते हुए कुछ समय के लिए अंदर रहे और जब बाहर आए, तो चुम ने बिना झिझक के बताया कि उन्होंने किस किया था।

31 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
09:13 PM )
बिग बॉस में चुम और करण का बाथरूम किस्सा, सोशल मीडिया पर मच गई हलचल
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में चुम दरांग और करण वीर मेहरा का बाथरूम किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस एपिसोड में दोनों एक साथ बाथरूम की सफाई करते हुए दिखाई देते हैं, और जब बाहर आते हैं तो कुछ ऐसा होता है कि बाकी कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह जाते हैं। बाथरूम के अंदर क्या हुआ, इसे लेकर दर्शकों के बीच कई तरह की अटकलें लगने लगीं।

बाथरूम में क्या हुआ?

दरअसल, चुम और करण दोनों बाथरूम में सफाई करते हैं और इसके बाद बाथरूम का दरवाजा बंद हो जाता है। कुछ समय बाद, दोनों बाथरूम से बाहर आते हैं और श्रुतिका अर्जुन से सवाल करती हैं कि क्या हुआ था अंदर? इस पर चुम ने बिना किसी झिझक के कहा, "हां, किस किया था।"

बाद में चुम शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका से बेडरूम एरिया में कहती हैं कि "हम बाथरूम साफ कर रहे थे और एग्जॉस्ट फैन बंद हो गया। कितना इरिटेटिंग था, हम वहां क्या बात करेंगे?" फिर श्रुतिका ने मजाक करते हुए पूछा, "क्या तुमने किस किया?" और चुम ने भी जवाब दिया, "हां, दिया न यहां और वहां भी दिया।"

शिल्पा और श्रुतिका की मजेदार बातें

इसके बाद शिल्पा शिरोडकर ने कहा, "बाथरूम में देने की क्या जरूरत थी?" लेकिन श्रुतिका ने मस्ती करते हुए चुम से कहा, "आज तुम्हारा बर्थडे था, तो फैन बंद कर दिया, समझ रही हो न क्यों?" इस पर चुम हंसते हुए जवाब देती हैं, "हां, दिया न यहां, और वहां भी दिया।"

श्रुतिका फिर मजाक करते हुए कहती हैं, "अच्छा हुआ मेकर्स ने फैन बंद कर दिया, नहीं तो बर्थडे की एक्साइटमेंट में कुछ भी हो सकता था!" इस पर सभी हंसी में खो जाते हैं। चुम और करण के इस मजेदार पल ने बिग बॉस के एपिसोड को और भी दिलचस्प बना दिया।

जब चुम और करण अंदर जा रहे होते हैं, तो चुम करण से कहती हैं, "एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया मेकर्स ने," और करण जवाब देते हैं, "पता नहीं।"

बिग बॉस के इस एपिसोड में चुम और करण के इस किस्से को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इस मजेदार पल को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे सिर्फ एक मजाक मानते हुए आगे बढ़ जाते हैं।ये एपिसोड बिग बॉस के फैंस के लिए एक हल्का-फुल्का और मजेदार मोड़ लेकर आया, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच मस्ती के साथ-साथ एक नये तरह की केमिस्ट्री भी नजर आई।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें