Advertisement

Cannes 2025: Alia Bhatt शिमरी ड्रेस में दिखीं रॉयल, प्रिंसेज लुक में देख फैंस हुए मंत्रमुग्ध

कान्स 2025 में आलिया भट्ट ने अपने दूसरे लुक से फैशन और आत्मविश्वास का बेहतरीन संगम दिखाया. नीले जड़ाऊ गाउन और रॉयल हेडपीस में उनका यह लुक रेड कार्पेट पर छा गया. जानें उनके इस लुक की खास बातें और महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ा उनका मजबूत संदेश.

Cannes 2025: Alia Bhatt शिमरी ड्रेस में दिखीं रॉयल, प्रिंसेज लुक में देख फैंस हुए मंत्रमुग्ध
Cannes Film Festival 2025 में आलिया भट्ट ने अपने दूसरे रेड कार्पेट लुक से एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक टॉप एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक स्टाइल आइकन भी हैं. जहां उनके डेब्यू लुक ने सबका ध्यान खींचा, वहीं दूसरे दिन उन्होंने कुछ ऐसा पहना जिसने उन्हें और भी खास बना दिया.

 शिमरी ड्रेस में बिखेरा जलवा

आलिया भट्ट ने L'Oreal Paris के 'Lights on Women’s Worth' इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने Armani Prive की स्प्रिंग/समर 2025 कलेक्शन से एक शानदार नीली ड्रेस पहनी. ये ड्रेस बॉडी-हगिंग मेश ट्यूब गाउन थी, जिस पर नीले चमकदार पत्थर जड़े हुए थे. उनका लुक किसी परी जैसा लग रहा था – ग्लैमरस और ग्रेसफुल.

रॉयल लुक का सबसे खास हिस्सा – हेडपीस

आलिया के इस लुक में सबसे खास चीज थी उनका हेडपीस, जिसमें वही नीले रत्न लगे थे जो उनकी ड्रेस पर दिख रहे थे. ये हेडपीस न सिर्फ उनके लुक को रॉयल बना रहा था, बल्कि रेड कार्पेट पर उन्हें सबसे अलग भी दिखा रहा था.

 सिम्पल लेकिन असरदार मेकअप

स्टाइलिस्ट रिया कपूर द्वारा तैयार किए गए इस लुक में आलिया ने अपने बालों को स्लीक बन में बांधा था.मेकअप पूरी तरह मिनिमल था — साफ-सुथरी स्किन, न्यूड लिपस्टिक और हल्का आईलाइनर. उनके ईयररिंग्स और रिंग भी नीले रत्नों से मैच कर रहे थे, जिससे लुक में एक खूबसूरत संतुलन बना.


बता दें आलिया इस इवेंट में सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि भारत और बॉलीवुड की प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुईं. L'Oreal Paris की नई एंबेसडर बनकर उन्होंने 'Lights on Women’s Worth' जैसे इवेंट में महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश दिया.

कान्स 2025 में आलिया भट्ट का ये दूसरा लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि एक मजबूत संदेश भी था – कि एक महिला खूबसूरत भी हो सकती है और सशक्त भी. उनके इस खास अंदाज ने ना सिर्फ रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचा, बल्कि ये भी दिखाया कि ग्लैमर के साथ गंभीरता को भी खूबसूरती से पेश किया जा सकता है. वाकई में, ये लुक एक ऐसा लम्हा बन गया है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें