Advertisement

बर्थडे स्पेशल: हर चुनौती को बना लिया मौका... कुछ ऐसी है प्रियंका चोपड़ा की कहानी

छोटे शहर से ग्लोबल स्टेज तक का सफर, सौंदर्य से ज़्यादा हिम्मत की मिसाल! प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक स्टार नहीं, एक ऐसी कहानी हैं जो हर लड़की को अपने सपनों पर यकीन करना सिखाती है. जन्मदिन के खास मौके पर जानिए – कैसे हर मुश्किल को उन्होंने अपने मौके में बदला?

Author
18 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:55 AM )
बर्थडे स्पेशल: हर चुनौती को बना लिया मौका... कुछ ऐसी है प्रियंका चोपड़ा की कहानी

सिनेमा की दुनिया में जब बात असली टैलेंट की होती है, तो प्रियंका चोपड़ा का नाम जरूर लिया जाता है. प्रियंका चोपड़ा – एक ऐसा नाम जो भारत से निकलकर पूरी दुनिया में चमका. चाहे मिस वर्ल्ड का ताज हो या हॉलीवुड में लीड रोल, प्रियंका ने हर बार खुद को साबित किया है. आज वह बेहतरीन लाइफस्टाइल जी रही हैं, लेकिन इसके पीछे मेहनत, दर्द और हिम्मत की सच्ची कहानी छिपी है. जन्मदिन के खास मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े खास पड़ाव.

छोटे शहर से शुरू हुआ बड़ा सपना 

18 जुलाई 1982 को भारत के जमशेदपुर में जन्मीं प्रियंका ने अपनी आत्मकथा 'अनफिनिश्ड' में खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 'जेंडर बायस' और 'सेक्सिस्ट' ट्रीटमेंट झेला है. अपनी किताब में उन्होंने बताया कि एक बार जब वह किसी फिल्मकार से मिलीं, तो उसने उनसे घूमकर खुद को दिखाने के लिए कहा. जब प्रियंका ने ऐसा किया, तो उसने उन्हें घूरते हुए कहा कि उन्हें अपनी बॉडी में बदलाव कराने होंगे, जैसे ब्रेस्ट बढ़वाना, 'जॉ-लाइन' ठीक कराना और बट बढ़ाना. उसने कहा कि अगर वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो ये बदलाव जरूरी हैं, और उसने एक डॉक्टर का नाम भी दिया जो ये सब कर सकता है. ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता है, लेकिन प्रियंका बताती हैं कि ऐसी बात करना फिल्म इंडस्ट्री में बेहद आम है, जिसे लोग सामान्य मान लेते हैं. 

17 साल की उम्र में बनीं मिस वर्ल्ड

प्रियंका चोपड़ा को बचपन से ही अभिनय और कला के प्रति ज्यादा लगाव था. साल 2000 में जब प्रियंका सिर्फ 17 साल की थीं, उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. इस जीत ने उन्हें रातों-रात ग्लोबल पहचान दिलाई. यहीं से उनके अभिनय करियर की शुरुआत हुई. 

बॉलीवुड में बनाई खास जगह

प्रियंका ने ‘अंदाज’, ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों से शुरुआत की, लेकिन ‘ऐतराज़’, ‘फैशन’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने सभी को चौंका दिया. उन्होंने ये साबित कर दिया कि वे सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, टैलेंटेड भी हैं. प्रियंका ने इस मानसिकता के खिलाफ जाकर अपनी शर्तों पर फिल्में चुनीं, जैसे 'मैरी कॉम', जिसमें उन्होंने बिना किसी ग्लैमर के असली किरदार निभाया, और 'बर्फी,' जिसमें उन्होंने एक ऑटिज्म से पीड़ित लड़की का किरदार निभाया. दिलचस्प बात यह है कि इसमें उनका कोई डायलॉग नहीं था, लेकिन लोग आज भी उसे प्रियंका की बेस्ट परफॉर्मेंस मानते हैं. 

देसी गर्ल से बनीं इंटरनेशनल आइकन

प्रियंका पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं जिन्हें अमेरिकी टीवी शो ‘Quantico’ में लीड रोल मिला। इसके बाद उन्होंने ‘Baywatch’, ‘Isn’t It Romantic’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और ग्लोबल फेम हासिल किया. प्रियंका ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई, खासकर टीवी शो 'क्वांटिको' में मुख्य भूमिका निभाकर. उन्होंने 'बेवॉच', 'इजंट इट रोमांटिक', 'द व्हाइट टाइगर', 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स', 'लव अगेन', 'द ब्लफ', और 'हेड्स ऑफ स्टेट' जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. 
 
एक्ट्रेस ही नहीं, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन भी 

प्रियंका सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं – वे एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर और उद्यमी भी हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ ने कई रीजनल और कंटेंट-ड्रिवन फिल्में बनाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने हॉलीवुड और भारत दोनों में इन्वेस्टमेंट किया है. 
 
पर्सनल लाइफ में भी बनीं इंस्पिरेशन

प्रियंका की शादी अमेरिकी सिंगर निक जोनस से हुई, जिसने दुनियाभर में सुर्खियाँ बटोरीं. उन्होंने अपने रिश्ते और निजी जिंदगी को खुलेपन और आत्मविश्वास से जिया है – खासकर ऐसे समय में जब ट्रोलिंग और स्टिरियोटाइप आम हो चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा म्यूजिक में भी बेहद दिलचस्पी रखती हैं. प्रियंका को सिंगिंग की दुनिया में पहचान गाने 'इन माय सिटी' से मिली थी. इसके अलावा, उनके 'एक्जॉटिक' और 'आई कांट मेक यू लव मी' जैसे गानों को भी बेहद पसंद किया गया. 

अवॉर्ड्स की बात करें तो प्रियंका के नाम कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड शामिल हैं. 2016 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से नवाजा था. 

जन्मदिन पर सलाम उनके जुनून को

यह भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा आज सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक आइकन हैं – आत्मनिर्भरता, ग्लैमर, और आत्मविश्वास की मिसाल। जन्मदिन के इस मौके पर उन्हें सलाम, जिन्होंने साबित किया –"जहां हिम्मत है, वहां रास्ता जरूर होता है."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें