Advertisement

Britain Got Talent की सेकेंड रनर-अप रहीं असम की बिनीता छेत्री, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बधाई!

ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फ़ाइनल में बिनीता छेत्री को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया, हालांकि वो शो की ट्रॉफी जीतने से चूक गईं. ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फ़ाइनल में बिनीता का परफ़ॉर्मेंस हर बार की तरह इस बार भी काफी कमाल था. वहीं इस बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी उन्हें बधाई दी है.

02 Jun, 2025
( Updated: 09 Jun, 2025
06:35 AM )
Britain Got Talent की सेकेंड रनर-अप रहीं असम की बिनीता छेत्री, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बधाई!

असम की एक 9 साल की बेटी ने पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है, यूं कहें कि विदेशी धरती पर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं की असम की रहने वाली बिनीता छेत्री की, जो 9 साल की उम्र में ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फ़ाइनल में पहुंचे वाली पहली भारतीय बनी. 

सेकेंड रनर-अप रहीं बिनीता छेत्री!

बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फ़ाइनल में बिनीता छेत्री को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया, हालांकि वो शो की ट्रॉफी जीतने से चूक गईं. ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फ़ाइनल में बिनीता का परफ़ॉर्मेंस हर बार की तरह इस बार भी काफी कमाल था. 

शो के सभी जज उनका डांस देखकर दंग रह गए थे, इतना ही नहीं उन्होंने बिनीता को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया था. असम की बच्ची को अपनी डांस परफ़ॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें मिली थी, लेकिन उसके बाद भी वो ट्रॉफी अपने नाम करने से दो कदम पीछे रह गईं. लेकिन सेकेंड रनर-अप का ख़िताब अपने नाम कर भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. 

असम के सीएम ने बिनीता को दी बधाई!

बता दें कि बिनीता भारत की पहली ऐसी कंटेस्टेंट बनी है ,जिन्होंने ग्लोबल रियलिटी शो के फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई है. अब देश की बेटी की इस सफलता पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर बिनीता का हौंसला अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें सेकेंड रनर-अ प बनने की बधाई दी है. 

सीएम हिमंता ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “डांस के जरिए सफलता की ओर आगे बढ़ती हुईं. हमारी अपनी बिनीता को ब्रिटेन गॉट टैलेंट की सेकेंड रनर-अप बनने पर बहुत-बहुत बधाई. उनकी परफॉरमेंस ने ब्रह्मपुत्र से लेकर द थेम्स नदी तक हर दर्शक को इंप्रेस किया और हम सभी को गर्व महसूस कराया. मैं उन्हें उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

 

बिनीता ने फैंस का किया धन्यवाद!

वहीं बिनीता छेत्री ने भी शो खत्म होने के बाद अपने फैंस का धन्यवाद किया है, उन्होंने उन सभी वोटर्स  भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें ट्राफी जीतने जी जान लगा दी थी. बिनीता ने कहा “मैं बहुत खुशी और अपने ऊपर गर्व महसूस कर रही हूं. ये एक बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस रहा और मैं खुश हूं. मैं सभी यूके वासियों का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरे लिए वोट किया.”

यह भी पढ़ें

कौन है बिनीता छेत्री?

बता दें कि बिनीता छेत्री असम के बोकाजन के अमराजन गांव की रहने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बिनीता ने 3 साल की उम्र से ही डांस करना शुरु कर दिया था. बेटी के इस टैलेंट को देखते हुए  उनके पिता ने बिनीता को जयपुर में मौसी के यहां भेज दिया था. जहां बिनीता ने पढ़ाई के साथ साथ डांस भी सीखा था और अब उन्होंने  ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फ़ाइनल में सेकेंड रनर-अप का ख़िताब अपने नाम कर देश वासियों को ख़ुश कर दिया है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें