Advertisement

Bigg Boss 19: ‘डायन’ बनीं फरहाना-मालती, इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य, सलमान किसे करेंगे बेघर

बिग बॉस 19 में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है, हाल ही में शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें नॉमिनेशन टॉस्क होता दिख रहा है, इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 6 लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है.

Bigg Boss 19: ‘डायन’ बनीं फरहाना-मालती, इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य, सलमान किसे करेंगे बेघर

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का माहौल बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण हो गया है. 'वीकेंड का वार' खत्म होते ही घर में एक नया नॉमिनेशन टास्क शुरू हुआ, जिसका प्रोमो जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. 

नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो हुआ आउट

प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस घरवालों को टास्क के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं कि जिस परिवार के ज्यादा सदस्य डायन द्वारा खाए जाएंगे, वो पूरा का पूरा परिवार इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा. बिग बॉस के घर में इस टास्क ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और लड़ाई-झगड़े की भी एक नई शुरुआत कर दी. 

‘डायन’ की भूमिका में दिखेंगी फरहाना भट्ट-मालती चहर

बिग बॉस से जुड़े अन्य पेजों के मुताबिक, इस टास्क की शुरुआत में बिग बॉस ने साफ किया कि घर के दो सदस्य, फरहाना भट्ट और मालती चहर, इस बार डायन की भूमिका निभाएंगी. इनके सामने एक चुनौती है कि वे पांच राउंड तक कंटेस्टेंट्स को 'खाएं,' यानी नॉमिनेट करें. 

नॉमिनेशन टास्क में बनी दो टीम

टास्क के तहत घर के बाकी सदस्य बगीचे में रखे सीसॉ और पंचिंग बैग से खेलते हुए अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इस टास्क में दो परिवार बनाए गए हैं. पहला परिवार जिसमें नेहल, कुनिका, शहबाज, अभिषेक, गौरव, अमाल और तान्या मित्तल शामिल हैं, जबकि दूसरा परिवार नीलम, प्रणीत, जीशान, मृदुल, बसीर और अशनूर का है. हर राउंड में एक डायन एक सदस्य को चुनती है, जो नॉमिनेशन की लाइन में आ जाता है. 

ये 6 घरवाले हुए नॉमिनेट

बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक, पहले राउंड में, मालती ने परिवार एक के अभिषेक को नॉमिनेट किया. इसके बाद दूसरे राउंड में फरहाना ने परिवार दो के प्रणीत को चुना. तीसरे राउंड में मालती ने तान्या को निशाना बनाया, जबकि चौथे राउंड में फरहाना ने अशनूर का नाम लिया. पांचवें और आखिरी राउंड में मालती ने परिवार दो के बसीर को नॉमिनेट कर दिया. इन नॉमिनेशन के बाद स्थिति यह हो गई कि परिवार दो के ज्यादातर सदस्य नॉमिनेशन के दायरे में आ गए हैं. आखिरकार, अशनूर, बसीर, प्रणीत, जीशान, नीलम और मृदुल इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए. 

नॉमिनेशन टास्क में हुआ खूब झगड़ा 

इस टास्क के दौरान घर में कुछ झगड़े भी देखने को मिले. प्रोमो में मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि तान्या का व्यवहार बेहद खराब है और वह बार-बार एक ही बात को लेकर परेशान करती हैं. वहीं, तान्या और घर की कैप्टन फरहाना के बीच भी बहस हुई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर सवाल खड़े किए. इस झगड़े में जीशान कादरी भी बीच में कूद पड़े, जिससे तनाव और बढ़ गया. 

खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस 19 से इस हफ्ते किसका सफ़र खत्म होता है. आख़िर सलमान शो से किसकी छुट्टी करते हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें