Advertisement

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के चेहरे पर किसने पोती कालिख? सलमान ने भी मारा ताना!

Bigg Boss 19 के नए प्रोमो में गौरव खन्ना घरवालों और सलमान खान के निशाने पर हैं. उनके कमज़ोर प्रदर्शन और आलसी व्यवहार पर सलमान ने चेतावनी दी. वीकेंड का वार इस हफ्ते और भी रोमांचक और ड्रामेटिक होने वाला है.

Author
20 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:13 AM )
Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के चेहरे पर किसने पोती कालिख? सलमान ने भी मारा ताना!

बिग बॉस 19 के घर में एक बड़ा हंगामा मच गया है. टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना, जो 'अनुपमा' सीरियल में अनुज कपाड़िया के रोल से फेमस हैं, एक टास्क के दौरान अपने ही साथी कंटेस्टेंट के हाथों अपमानित हो गए. एक कंटेस्टेंट ने गुस्से में गौरव के चेहरे पर काली कालिख पोत दी, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोपों की बौछार हो गई. गौरव ने भड़कते हुए चिल्लाया, "तू क्यों चिढ़ रहा है?" ये घटना शो के लेट-नाइट एपिसोड में हुई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, लेकिन अभी तक ये घटना केवल प्रोमो और टीजर क्लिप्स तक सीमित लग रही है. आइए जानते हैं पूरी सच्चाई.

टास्क में क्या हुआ?

बिग बॉस 19 का ये टास्क कंटेस्टेंट्स के बीच छिपे राज खोलने और गठबंधनों की परीक्षा लेने के लिए था. गौरव खन्ना को एक प्रतिद्वंद्वी कंटेस्टेंट के साथ जोड़ा गया. टास्क के दौरान गौरव ने अपने साथी पर चालाकी और झूठे खेल के इल्जाम लगाए. इससे गुस्साए साथी ने किचन से काली कालिख (सोते हुए बर्तनों या चूल्हे से लगी कालिख) उठाई और गौरव के चेहरे पर पोत दी.  

साथी घरवालों के मुताबिक, गौरव का सफेद कुर्ता काला हो गया और कालिख उनके चेहरे पर फैल गया है. ये कदम 'गंदे खेल' के इल्जाम का प्रतीक था. प्रोमो क्लिप में दिखाया गया कि घटना के तुरंत बाद घर में अफरा-तफरी मच गई. बिग बॉस ने लाउडस्पीकर से दोनों को शांत रहने की चेतावनी दी.

सलमान खान का गुस्सा गौरव खन्ना पर फूटा

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने गौरव खन्ना को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि गौरव घर के अंदर न तो कोई मज़बूत खेल खेल रहे हैं और न ही उनके कोई सच्चे दोस्त हैं, क्योंकि नॉमिनेशन के समय किसी ने भी उन्हें बचाया नहीं. उन्होंने कहा “आप बस घर में चीज़ों को रिव्यू करते रहते हो, खेलते नहीं हो इस वजह से लोग आपको नोटिस ही नहीं कर रहे.” 

गौरव ने भड़कते हुए कहा- तू क्यों चिढ़ रहा है?

गौरव ने ये बेइज्जती बर्दाश्त नहीं की. चेहरे से कालिख पोंछते हुए उन्होंने आरोपी पर उंगली उठाई और तेज आवाज में कहा, "तू क्यों चिढ़ रहा है?" ये डायलॉग इतना जोरदार था कि पूरे घर में गूंज गया. गौरव ने आगे कहा कि वो टीवी पर विलेनों से लड़ चुके हैं, लेकिन रियल लाइफ में ये अपमान असहनीय है.  

कन्फेशन रूम में गौरव ने कैमरे से कहा, "वो कालिख मल सकते हैं, लेकिन मेरी इज्जत को नहीं छू सकते. " ये सीन शो के 24/7 लाइव फीड पर कैद हुआ है, लेकिन अभी फुल एपिसोड प्रसारित नहीं हुआ.  

सोशल मीडिया पर रिएक्शन: फैंस बंटे हुए

घटना की क्लिप वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. गौरव के फैंस #JusticeForGaurav ट्रेंड करा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "गौरव ने कुछ गलत नहीं किया, ये शो बहुत टॉक्सिक हो गया. " वहीं कुछ ने इसे शो की स्क्रिप्टेड ड्रामा बताया. अभी तक X (पूर्व ट्विटर) या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा पोस्ट्स नहीं मिले, जो बताता है कि ये फ्रेश घटना है. हालांकि, कलर्स टीवी के ऑफिशियल हैंडल पर प्रोमो शेयर किया गया है.

बिग बॉस 19 का यह वीकेंड का वार इस हफ्ते रोमांचक और ड्रामेटिक होने वाला है. गौरव खन्ना घरवालों और सलमान खान दोनों के निशाने पर हैं, और उनकी सक्रियता या निष्क्रियता ही इस हफ्ते उनकी सफलता तय करेगी. सलमान की फटकार, घरवालों की प्रतिक्रियाएँ और बढ़ता तनाव दर्शकों के लिए एपिसोड को और भी दिलचस्प बना देंगे. फैंस बेसब्री से यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि गौरव इस चुनौती का सामना कैसे करता है और आगामी वीकेंड का वार में क्या नाटकीय मोड़ आता है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें