Advertisement

Bigg Boss 19: मालती चाहर ने चला ऐसा दाव, फूट-फूटकर रो पड़ीं तान्या, कैप्टेंसी टास्क में हुई भिड़ंत

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान मालती ने कुछ ऐसा कहा कि तान्या की आंखों में आंसू आ गए. इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक टास्क के दौरान दोनों के पैर बंधे हैं. वे साथ में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन तभी तान्या ने मालती पर घर में आने के बाद से ही उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. फिर उसके बाद मालती ने तान्या की क्लास लगा दी.

10 Oct, 2025
( Updated: 10 Oct, 2025
12:52 PM )
Bigg Boss 19: मालती चाहर ने चला ऐसा दाव, फूट-फूटकर रो पड़ीं तान्या, कैप्टेंसी टास्क में हुई भिड़ंत

‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में केपटेंनसी  टास्क के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. वाइल्डकार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाली मालती चाहर और प्रतियोगी तान्या मित्तल के बीच झड़प हो गई. 

तान्या ने मालती पर लगाया आरोप

बहस के दौरान मालती ने कुछ ऐसा कहा कि तान्या की आंखों में आंसू आ गए. इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक टास्क के दौरान दोनों के पैर बंधे हैं. वे साथ में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन तभी तान्या ने मालती पर घर में आने के बाद से ही उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. 

मालती ने तान्या की लगाई फटकार 

तान्या ने कहा कि वह जानबूझकर उन्हें उकसा रही हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मालती ने ऐसी बात कही कि तान्या परेशान हो गई. मालती ने कहा कि तान्या को घर के अंदर अपने व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए ताकि बाहर उनके परिवार को शर्मिंदगी न उठानी पड़े. मालती ने आगे कहा कि जिस तरह से तान्या खेल रही हैं और कुल मिलाकर उनका व्यवहार घर के अन्य सदस्यों के साथ-साथ बाहर उनके फैंस के लिए भी परेशान करने वाला रहा है. 

परिवार का नाम सुनते ही तान्या ने कहा कि वो उनके परिवार को इसमें ना घसीटें. इसके बाद गुस्से में तान्या टास्क को बीच में ही छोड़ देती हैं.  इसके चलते मालती यह टास्क जीत जाती हैं. 

तान्या ने रोया अपना दुखड़ा 

इसके बाद तान्या अपने साथी कंटेस्टेंट जीशान कादरी से अपना दुखड़ा रोती हैं. वह कहती हैं कि मालती के वार उनसे सहन नहीं हो रहे हैं. इस पर जीशान कादरी उन्हें दिलासा देते हुए तान्या को चालाक बताते हैं और उन्हें ऐसी चालों से प्रभावित नहीं होने की सलाह देते हैं. तान्या जीशान कादरी को अपना दोस्त मानती हैं, और अक्सर कई बार उन्हें जीशान से सलाह-मशविरा लेते हुए देखा गया है. 

दूसरी तरफ मालती चाहर ने अन्य प्रतियोगियों से बात करते हुए अपना बचाव किया और दावा किया कि तान्या ने मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, एक छोटी सी बात को पहाड़ बना दिया और बेवजह का ड्रामा खड़ा कर दिया. 

तान्या के पीछे पड़ीं मालती चाहत

बता दें कि जब से मालती चाहर ने ‘बिग बॉस 19’ के घर में एंट्री की है तब से वह तान्या के पीछे पड़ी हुई हैं. ऐसा लग रहा है कि वह तान्या की असलियत लोगों के सामने लाने का प्रयास कर रही हैं. 

ये 6 घरवाले हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 6 लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है. अशनूर, बसीर, प्रणीत, जीशान, नीलम और मृदुल इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए.

खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस 19 से इस हफ्ते किसका सफ़र खत्म होता है. आख़िर सलमान शो से किसकी छुट्टी करते हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें