Advertisement

Bigg Boss 19: तान्या की मां पर कमेंट कर बुरी फंसी कुनिका, गौहर खान ने लगाई क्लास, बोलीं- 61 साल की उम्र आपको…

कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच का रिश्ता अब काफी ख़राब हो जाता जा रहा है. बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या पर पर्सनल कमेंट किए. उनकी मां का जिक्र किया, तान्या की परवरिश पर सवाल उठाए. वहीं अब गौहर ने कुनिका की क्लास लगाई है.

11 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:40 AM )
Bigg Boss 19: तान्या की मां पर कमेंट कर बुरी फंसी कुनिका, गौहर खान ने लगाई क्लास, बोलीं- 61 साल की उम्र आपको…

सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 19 में इन दिनों जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर घरवालों के बीच झगड़े हो रहे हैं, कभी खाने को लेकर शो में लड़ाई हो जाती है, तो कभी टास्क के दौरान घरवाले धक्का मुक्की पर उतर आते हैं. 

तान्या की मां पर कमेंट कर बुरी फंसी कुनिका 

बिग बॉस 19 में इन दिनों कैटफाइट भी चल रही है. कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच का रिश्ता अब काफी ख़राब हो जाता जा रहा है. बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या पर पर्सनल कमेंट किए. उनकी मां का जिक्र किया, तान्या की परवरिश पर सवाल उठाए. घरवालों को लेकर ताना सुनने के बाद तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं. सभी घरवालों ने तान्या को सपोर्ट किया और कुनिका को खरी खोटी सुनाई. 

गौहर ने लगाई कुनिका की क्लास

अब गौहर खान ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कुनिका पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर तान्या का सपोर्ट किया है. गौहर ने लिखा- “खुद के मां होने की दुहाई देना, बाहर की बात मत करो ये सब कहना. किसी की मां को लेकर इतनी आसानी से कुछ भी कह देना.ये सब शॉकिंग है. डबल स्टैंडर्ड है. उम्मीद है 61 साल की उम्र आपको अभी भी आलोचना के योग्य बनाती है. वो एक्सपेक्ट करो जो आप ऑफर कर सकते हैं. वरना ना करो."

 

कुनिका पर भड़के लोग 

अब गौहर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है, गौहर की बातों पर सहमति जताते हुए कुनिका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, एक यूजर ने गौरव का सपोर्ट करते हुए लिखा, “बिल्कुल सही! अगर आप सम्मान नहीं दे सकते, तो बदले में उसकी उम्मीद भी मत कीजिए. उम्र दोहरे मानदंडों को सही नहीं ठहराती, कर्म ज़्यादा मायने रखते हैं.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “मैं सहमत हूं, गौहर खान, महिला सशक्तिकरण की दुहाई देती रहती हो और महिलाओं को ही इतना गंदा गंदा बोलती हो!! कुछ जीवन पाओ कुनिका!!”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “कुनिका इसमें बहुत गलत हैं, उन्हें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और घर में एक माँ के रूप में यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे क्या कह रही हैं, इस पर ध्यान दें...अब फरहाना और इममें क्या अंतर है.”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा,  “तान्या की माँ के बारे में बोलने की ज़रूरत क्या थी गेम की बात करती. सही कहा है किसी ने टीवी पर जो नेगेटिव रोल करता है, उसके अंदर नेगेटिव व्यवहार आ जाता है.”

कुनिका की बात पर सुन रो पड़ीं तान्या

कुनिका की बातों से परेशान होकर तान्या रो पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि कुनिका को टास्क के बीच में उनकी मां को नहीं घसीटना चाहिए था. उनकी मां उनके के लिए पूरी दुनिया है. वो लड़कर इस  मुकाम तक पहुंची हैं. 

क्या कुनिका की वाट लगाएंगे सलमान?

अब देखने वाली बात तो ये होगी की वीकेंड का वार में सलमान खान इस ड्रामे पर किस तरह से रिएक्ट करते हैं,

यह भी पढ़ें

क्योंकि सलमान बीते दो वीकेंड का वार से कुनिका का सपोर्ट कर रहे हैं. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें