Advertisement

Bigg Boss 19: झूठे आरोप सुन रो पड़े आवेज दरबार, बसीर अली को आया गुस्सा, बोले- निकालूं क्या तेरा इतिहास

बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में विवादों का पिटारा खुलता दिखाई दिया. क्योंकि यहां मूवी नाइट्स के बहाने बिग बॉस सबके सामने कंटेस्टेंट की पोल खोलने नज़र आए. इस दौरान आवेज दरबार ख़ुद पर लगे झूठ आरोप सुन रो पड़े, जिसके बाद बसीर अली को भी गुस्सा आ गया.

Bigg Boss 19: झूठे आरोप सुन रो पड़े आवेज दरबार, बसीर अली को आया गुस्सा, बोले- निकालूं क्या तेरा इतिहास

रियलिटी शो बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें शो के कंटेस्टेंट आवेज दरबार ने अपने ऊपर लगे फर्जी आरोपों का सामना किया.  वह इन्हें फर्जी बताते हुए दूसरे कंटेस्टेंट पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
 
मूवी नाइट्स के बहाने बिग बॉस ने खोली पोल

बीते एपिसोड में विवादों का पिटारा खुलता दिखाई दिया.  क्योंकि यहां मूवी नाइट्स के बहाने बिग बॉस सबके सामने कंटेस्टेंट की पोल खोलने नज़र आए. इसकी एक झलक इस प्रोमो वीडियो में शेयर की गई है. कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस कहते हैं, "बिग बॉस मूवी नाइट में आज घर के अंदर की कुछ बाहर की बातें देख लेते हैं.“

आवेज दरबार की फुटेज से घर में मचा बवाल

इसके बाद घरवालों को कुछ फुटेज दिखाई जाती है, जिसमें घरवाले अपने साथियों के बारे में बात करते दिखाई देते हैं. इसमें आवेज दरबार की फुटेज दिखाई जाती है, तब शहबाज तंज कसते हुए कहते हैं कि बिग बॉस, आप क्या तीर मार रहे हो. यह सुनकर जीशान कादरी और बसीर अली हंसने लगते हैं. 

बसीर अली की बात सुन रो पड़े आवेज दरबार

इस पर आवेज अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं, "चोमू लोग, बता दूं एक बात.”  इससे बसीर को गुस्सा आ जाता है और कहता है, "चोमू तू होगा. चेला, चोमू, छिलके, तू है.  निकालूं क्या तेरा इतिहास?"  इस पर आवेज कहते हैं, "यह लोग क्या बात कर रहे हैं?" फिर वह फूट-फूट कर रोने लगते हैं और कहते हैं, "फर्जी आरोप कैसे लगा सकते हैं?"

तान्या ने अभिषेक की कैप्टेंसी पर उठाए थे सवाल

इससे पहले वाले एक एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट नए कप्तान अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर सवाल उठाते दिखाई दिए थे.  इसी बीच, तान्या मित्तल ने उन्हें बहुत अच्छा एक्टर तक बता दिया.

तान्या मित्तल ने बिना किसी लाग-लपेट के अशनूर और अभिषेक पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे लगा अशनूर की कप्तानी बहुत अच्छी थी पर सात दिन अभिषेक ने बहुत अच्छी एक्टिंग की.”

घर में मौजूद 14 लोग

फिलहाल शो में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी जैसे कंटेस्टेंट बचे हुए हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें